Shreya Kalra: इंदौर के ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करने वाली श्रेया कालरा अब OTT पर दिखाएंगी जलवा, डांसिग गर्ल के नाम से हुई थी फेमस

Indore Dance Viral Girl: इंदौर में दो साल पहले सिग्नल पर डांस करने की वजह से ट्रोलिंग की शिकार हुई श्रेया कालरा अब बॉलीवुड का हिस्सा बन चुकी हैं और जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख करते नजर आएंगी। ;

Update:2024-06-17 12:52 IST
इंदौर के ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करने वाली श्रेया कालरा अब OTT पर दिखाएंगी जलवा, डांसिग गर्ल के नाम से हुई थी फेमसShreya Kalra
  • whatsapp icon

Indore Dance Viral Girl: इंदौर के ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करने वाली मॉडल श्रेया कालरा को आज हर कोई जानता है। दरअसल, श्रेया 2021 में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। इंदौर के ट्रेफिक सिग्नल पर डांस करने के बाद  श्रेया की मुसीबतें बढ़ गई थीं। हलांकि, वीडियो वायरल होने के बाद श्रेया ट्रोलिंग की भी शिकार हुई थी। लेकिन श्रेया अब बॉलीवुड में अपना कदम रख चुकी है और  जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख करेंगी। 

श्रेया ने 'रोडीज़' से अपने करियर की शुरुआत की थी
श्रेया ने अपने करियर की शुरुआत 2020 में 'रोडीज़' शो से की थी। जिसमें हामिद, माइकल और अमन भी शामिल थे। लेकिन फिनाले एपिसोड से पहले श्रेया एलिमिनेट हो गईं थी। जिसके बाद उन्होंने कई सारे म्यूजिक वीडियोज किए और अब वह OTT की एक सीरीज का हिस्सा भी बन चुकी हैं। जो जल्द ही देखने को मिलने वाला है। श्रेया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फील्ड में आने के लिए बहुत मेहनत की जरूरत है। लेकिन वक्त के साथ आपको फल भी जरूर मिलेगा। श्रेया ने कहीं से भी एक्टिंग नहीं सीखी, लाइफ ने ही उन्हें बहुत सारी चीजें सिखा दी हैं।

श्रेया को अपनी गलती का एहसास है
इंदौर की रेड सिग्नल पर डांस करके वायरल होने के बाद  श्रेया को आगे बढ़ने का मौका मिला है। इस बात को श्रेया बिल्कुल भी सही नहीं मानती हैं।  हलांकि, वह खुद कहती भी हैं कि ''उन्होंने गलती की थी, लेकिन आज जहां पर हूं, अपनी मेहनत की वजह से ही हूं।'' आपको बता दें, मॉडल श्रेया कालरा का वीडियो वायरल होने के बाद ट्रेफिक पुलिस ने धारा 290 के तहत मामला दर्ज किया था। जिसके बाद उन्होंने अपनी मां के साथ ट्रैफिक पुलिस थाने जाकर माफी मांगी थी। 

लोगों को जागरुक करने के लिए श्रेया ने किया था डांस
इसके साथ ही श्रेया ने जेब्रा क्रॉसिंग पर डांस करने के लिए चालान भी भरा था। उस वक्त श्रेया ने कहा था कि जेब्रा क्रॉसिंग पर उन्होंने इसलिए डांस किया था कि वो लोगों को यातायात के नियम और कोरोना को लेकर जागरुक कर सकें। 

Similar News