Sidhu Moosewala Brother: पहली बार रिवील हुआ सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का चेहरा, बेहद क्यूट हैं लिटिल शुभदीप

Sidhu Moosewala Brother Face Revealed: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दर्दनाक हत्या के बाद प्रशंसकों को आज भी उनकी कमी खलती है। फैंस के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी गहरा सदमा पहुंचा था। लेकिन अब उनका छोटा रूप दुनिया के सामने आ चुका है। सिद्दू की मौत के बाद उनके माता-पिता ने साल 2024 में अपने छोटे बेटे शुभदीप मूसेवाला को जन्म दिया था जिसका चेहरा फाइनली दुनिया के सामने आ गया है।
लिटिल शुभदीप का फेस रिवील
दिवंगत सिंगर के पेरेंट्स ने 17 मार्च, 2024 को आईवीएफ के जरिए अपने दूसरे बेटे शुभदीप का स्वागत किया था। बेटे के जन्म के आठ महीने बाद सिद्धू के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर सिंह ने पहली बार अपने बेटे शुभदीप का चेहरा रिवील किया है। सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके माता-पिता ने एक फैमिली फोटो शेयर की है जिसमें वे नन्हें शुभदीप के साथ पोज दे रहे हैं।
तस्वीर में बलकौर सिंह और चरण कौर अपने छोटे बेटे शुभदीप को गोद में बैठाए हुए हैं। नन्हें शुभ ब्लू शर्ट, जीन्स और सिर पर गुलाबी रंग की पगड़ी पहने बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं। पोस्ट पर पंजाबी में कैप्शन लिखा है, "उन आंखों में एक गहराई है, जो हमारे जीवन के हर सच को समझती है, शब्दों से परे एक अनमोल रोशनी है और चेहरे की मासूमियत है, जो हमें हमेशा यह एहसास दिलाती है कि जिस चेहरे को नम आंखों से ऊपरवाले को सौंपा गया था, वह अब इस रूप में है। भगवान के आशीर्वाद और सभी भाई-बहनों की प्रार्थनाओं से सिद्धू मूसेवाला छोटे रूप में दोबारा आए हैं।"
सिद्धू की मौत के बाद जन्मे शुभदीप
पंजाबी सिंगर व रैपर सिद्धू मूसेवाला का असल नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था, जिसके तर्ज पर ही उनके छोटे भाई का नाम रखा गया है। 29 मई, 2022 को पंजाब के मनसा जिले में गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी हत्या के लगभग 22 महीने बाद सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने आईवीएफ के जरिए अपने दूसरे बच्चे का वेलकम किया था और उसका नाम शुभदीप ही रखा।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS