Sikandar Day 3 Collection: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' सिलेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लिए काफी संघर्ष करती दिख रही है। फिल्म को ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज किया गया। वहीं, रिलीज के तीसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली, जिससे अब इसके फ्लॉप होने का खतरा मंडराने लगा है।
बता दें कि मंगलवार को फिल्म की रिलीज का तीसरा दिन था। इस दौरान फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई। सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन 19.5 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 29 करोड़ का कारोबार किया था।
सिकंदर के तीन दिनों का कलेक्शन-
- पहला दिन - 26 करोड़
- दूसरा दिन - 29 करोड़
- तीसरा दिन - 19.5 करोड़
- कुल कलेक्शन- 74.5 करोड़
Night Occupancy: Sikandar Day 3: 25.89% (Hindi) (2D) #Sikandar link:https://t.co/mGBpe1H0P3
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) April 1, 2025
L2: Empuraan Day 6: 57.16%💥 (Malayalam) (2D) #L2Empuraan link:https://t.co/tdU4H134b3
Veera Dheera Sooran Day 6: 30.62% (Tamil) (2D) #VeeraDheeraSooran link:https://t.co/mp6EHynGZx…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सिकंदर' का बजट करीब 200 करोड़ रुपये है। इसे हिट होने के लिए 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करनी होगी, लेकिन तीन दिनों में इसका कुल घरेलू कलेक्शन 100 करोड़ तक भी नहीं पहुंच सका है। ऐसे में फिल्म की असफलता की आशंका बढ़ती दिखाई दे रही है।
नहीं चल पाया सलमान का जादू
ए.आर. मुरुगदास के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। फिल्म में सलमान खान एक निडर और साहसी किरदार में नजर आ रहे हैं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है। वहीं रश्मिका मंदाना उनकी लीडिंग लेडी के तौर पर दिखी हैं। साथ ही काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिकाओं में हैं।
ये भी पढ़ें- मोहनलाल की 'एल2: एम्पुरान' बनी साल की सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर, कमाई से रच डाला इतिहास
हालांकि फिल्म में जबरदस्त एक्शन और इमोशनल एंगल है, लेकिन कमजोर कहानी और स्क्रिप्ट के चलते यह दर्शकों को थिएटर तक लाने में संघर्ष कर रही है।