Sikandar Teaser Out: 'इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं' सलमान खान की 'सिकंदर' का दमदार टीजर रिलीज

Sikandar Teaser Out: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' को लेकर फैंस काफी समय से इंतजार में हैं। सलमान खान की कोई फिल्म आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई थी जिसके बाद फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए तरस रहे हैं। लेकिन अब सलमान खान 'सिकंदर' बनकर स्क्रीन पर छाने आ रहे हैं। इस फिल्म का जबरदस्त टीजर रिलीज हो गया है। 'सिकंदर' के टीजर में भाईजान का स्वैग, दमदार एक्शन और डायलॉगबाजी आपको एक्साइट कर देगी।
एंंग्री मोड में सलमान खान
साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी फिल्म का टीजर आपके रौंगटे खड़े कर देगा। फिल्म में सलमान खान के एक्शन अवतार और रश्मिका मंदाना के साथ कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है। टीजर की शुरुआत एक्शन सीन से होती है जिसमें सलमान खान कुछ गुंडों से भिड़ते दिख रहे हैं। इसके बाद उनके सुपर डायलॉग्स सुनने को मिलेंगे जिसमें वह कहते हैं- इंसाफ नहीं साफ करने आया हूं... कायदे में रहो फायदे में रहो, वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो। ये डायलॉग थिएटर में सीटी बजाने पर जरूर मजबूर कर देंगे।
ये भी पढ़ें- Sikandar Poster: हाथ में चाकू लिए एंग्री मोड में भाईजान, 'सिकंदर' से सामने आया सलमान खान का नया लुक
इसके अलावा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के भी कुछ सीन हैं। टीजर में सलमान-रश्मिका का एक गाना भी है जिसमें डांस सीक्वेंस देखने को मिल रहा है। सलमान खान का एक्शन स्क्रीन पर धमाल मचा रहा है।
सिकंदर इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्शन गजनी बनाने वाले साउथ फिल्ममेकर एआर मुरगादास ने किया है। वहीं फिल्म का प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला के हाथ है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS