Logo
Sikandar Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं, फिल्म मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ डेट का भी ऐलान कर दिया है।

Sikandar Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं, दर्शक उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब यह इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है।

शुक्रवार देर रात फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ट्रेलर की जानकारी दी। उन्होंने फिल्म का पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा- इंतज़ार खत्म हुआ। सिकंदर का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज़ होगा। बता दें कि जब फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था, तो दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। अब देखना यह है कि फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को कितना पसंद आने वाला है।

एडवांस बुकिंग से बरसे नोट
एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही नोट बरसाने शुरू कर दिए। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से शानदार कमाई कर ली है। भारत के साथ-साथ फिल्म विदेशों में भी धमाल मचाने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 'सिकंदर' ने यूएसए में 16,047 डॉलर यानी 13 लाख 86 हजार रुपये की कमाई की है। बता दें कि इस फिल्म को यूएस में सिर्फ 504 शो मिले हैं।

ये भी पढ़ें- Sikandar Release Date: बुक कर लें थिएटर की टिकट, इस दिन आ रही सलमान खान और रश्मिका मंदाना की सिकंदर 

फिल्म कब होगी रिलीज़
एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी यह फिल्म रविवार, 30 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है, जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर और नवाब शाह जैसे किरदार नजर आएंगे।

jindal steel jindal logo
5379487