Photos: सिंगर दर्शन रावल ने चोरी-चुपके की शादी, बेस्ट फ्रेंड को चुना सात जन्मों का साथी; फैन्स-सेलेब्स ने दी बधाई 

Singer Darshan Raval ties the knot with his best friend Dharal Surelia, see pics
X
सिंगर दर्शन रावल ने चुपके से की शादी, बेस्ट फ्रेंड धरेल को चुना जीवनसाथी; फैन्स-सेलेब्स ने दी बधाई।
Darshan Raval Marriage Pics: सिंगर दर्शन रावल ने चोरी-चुपके अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड धरेल सुरेलिया संग शादी कर ली हैं।

Darshan Raval Marriage Pics: भारतीय सिंगर दर्शन रावल ने चोरी-चुपके अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड धरेल सुरेलिया संग शादी कर ली हैं। सोशल मीडिया पर कपल की शादी की फोटोज तेजी से वायरल हो रही है। इन फोटो में दोनों साथ काफी प्यारे लग रहें है। अचानक हुई इस शादी के बाद सभी लोग काफी सरप्राइज्ड है। वहीं, कपल को उनके फैन्स और सेलेब्स शादी की ढेरों बधाई भी दे रहे हैं।

बीते शनिवार 18 जनवरी को, सिंगर दर्शन ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ तस्वीरों का को शेयर किया, जिसमें दोनों का प्यार और खुशी की खूबसूरती अलग ही झलक रही हैं।


इस पोस्ट के साथ दर्शन ने एक भावुक कैप्शन लिखा, "मेरी फोरेवर बेस्ट फ्रेंड।" इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। फैंस अपने प्यारे सिंगर और अलग-अलग अंदाज में शादी की खुशखबरी दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “मम्मी!! मैं कांप रही हूं! हमें सब कुछ पता था लेकिन हम तुम्हारे पोस्ट का इंतजार कर रहे थे!" दूसरे ने कहा, “भगवान कसम, मैं रोने वाली हूं!" अन्य ने जैसे “ओ माय गॉड!" और “नो नजर" जैसे कमेंट्स के साथ न्यूली वेड कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

कौन है दर्शन की दुल्हानिया
सिंगर दर्शन रावल की दुल्हानिया का नाम धरेल सुरेलिया है। उनके इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वह एक क्रिएटिव प्रोफेशनल हैं जिनका एजुकेशन बैकग्राउंड आर्किटेक्चर और डिजाइन में है। उन्होंने प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे CEPT, ETH, Babson और RISD से शिक्षा प्राप्त की है और आर्किटेक्ट, डिजाइन एंटरप्रेन्योर और कलरिस्ट के रूप में कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाई है।

वहीं, 30 साल के दर्शन रावल अपने सुरीले गानों से फैन्स का दिल जीतते रहते हैं, जिनमें "जब तुम चाहो" (प्रेम रतन धन पायो), "मैं वो चाँद" (तेरा सुरूर), और हिट ट्रैक जैसे "चोगड़ा", "कमरिया", "मेहरमा", और "साहिबा" शामिल हैं।

जैसा कि दर्शन और धरेल इस खूबसूरत सफर की शुरुआत कर रहे हैं, दुनिया भर में उनके फैन्स और शुभचिंतक उनकी शादी का जश्न मना रहे हैं और उन्हें खुशी और समृद्धि की कामनाएँ भेज रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story