Box Office Collection Day 7: 'सिंघम अगेन' या 'भूल भुलैया 3' पहले हफ्ते में किसने की कितनी कमाई? जानें परफेक्ट आंकड़े

Singham Again-Bhool Bhulaiyaa 3 box office collection day 7
X
Singham Again- Bhool Bhulaiyaa 3 box office collection day 7
Box Office Collection Day 7: 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' को रिलीज हुए एक हफ्ता बीत चुका है। दोनों ही फिल्में के लिए सिनेमाघरों में भीड़ जम रही है। पहले हफ्ते अजय और कार्तिक की फिल्म ने कितनी कमाई की, यहां जानें।

Box Office Collection Day 7: साल 2024 की दिवाली दो बड़ी फिल्मों 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के नाम रही। बड़े क्लैश के बावजूद दोनों ही फिल्में लगातार दर्शकों को सिनेमाघरों में आने के लिए मजबूर कर रही हैं। एक फिल्म है एक्शन-थ्रिलर और दूसरी हॉरर-कॉमेडी। ऐसे में दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इन फिल्मों को रिलीज हुए एक हफ्ता बीच चुका है जिनके आंकड़े सामने आ चुके हैं। तो आइए जानते हैं पहले हफ्ते में दोनों फिल्मों का अब तक कितना कलेक्शन हुआ है।

सिंघम अगेन vs भूल भुलैया 3

रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' में धुंआधार एक्शन-ड्रामा ऑडियंस की खूब वाहवाही लूट रही है। अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना-दीपिका जैसे बड़े स्टार्स को देखने के लिए तमाम दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि अब तक फिल्म ने पहले हफ्ते में 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं कार्तिक आर्यन-विद्या बालन की हॉरर-कमेडी 'भूल भुलैया 3' भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है।

कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' ने 7वें (गुरुवार को) दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 8.75 करोड़ रुपए की कमाई जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 173 करोड़ हो चुका है। ये फिल्म पहले से ही 'भूल भुलैया 3' से आगे चल रही है।
  • वहीं कार्तिक आर्यन की भूलैया 3 भी सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म को टक्कर दे रही है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 7वें दिन (गुरुवार) 9.50 करोड़ रुपए कमाए जिसके बाद इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 158.25 करोड़ हो चुका है।

1 नवंबर को रिलीज हुई दोनों ही फिल्में अब तेजी से 200 करोड़ क्लब में जगह बनाने के लिए रफ्तार पकड़ रही हैं। वीकडेज़ में भी दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। ऐसे में दूसरे हफ्ते में दोनों फिल्मों के रिकॉर्ड देखना दिलचस्प होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story