Singham Again Review: सलमान के कैमियो से चौथे पार्ट की हिंट, अजय-करीना की बवाल कैमिस्ट्री, जानें 'सिंघम अगेन' का रिव्यू

Singham Again First Review salman khan as Chulbul pandey, Ajay Devgn, Kareena, Akshay kumar
X
Singham Again First Review
Singham Again: मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रोहिट शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की ये फिल्म अलग ही मास लेवल की एंट्री लेकर आई है। जाने फिल्म देखने वालों का पहला रिएक्शन कैसा है।

Singham Again Twitter Review: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। पिछले कुछ महीनों से 'सिंघम अगेन' का लगातार क्रेज देखकर हर किसी को इसकी रिलीज का इंतजार था। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जोरों पर थी, वहीं शुक्रवार को दर्शकों की एक्साइटमेंट बता रही है कि फिल्म की रिलीज के लिए उन्हें कितना इंतजार था।

रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म में अजय देवगन जो बाजीराव सिंघम के रोल में हैं एक बार फिर अपने जबरदस्त अंदाज में वापस आए हैं। उनकी पुलिस टीम में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं जो बाजीराव की पत्नी को खूंखार विलेन यानी अर्जुन कपूर से बचाने के लिए मिशन पर एकजुट होते हैं।

वहीं सबसे एक्साइटिंग पार्ट सलमान खान कैमियो है जो चुलबुल पांडे बनकर फिल्म में एंट्री लेते हैं। हालांकि उनका ये रोल महज कुछ ही सेकेंड्स का है लेकिन एक बड़ा इम्पैक्ट छोड़ता है। चुलबुल पांडे की एंट्री से सिंघम अगेन के चौथे पार्ट की बड़ी हिंट भी मिल रही है। वहीं अक्षय कुमार का भी फिल्म में कैमियो रोल कहा जा सकता है।

फिलहाल फिल्म देखने वाले दर्शकों ने इसका रिव्यू देना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर ऑडियंस के रिएक्शन सामने आ गए हैं। एक्स पर कई यूजर्स ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है तो कुछ ने मिले-जुले रिएक्शन दिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story