Snehil Dixit Mehra Interview: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और स्टैंड-अप कॉमेडियन स्नेहिल दीक्षित शनिवार (21 दिसंबर) को भोपाल पहुंची। यहां हरिभूमि से खास बातचीत में उन्होंने अपने कॅरियर और जीवन से जुड़े कई राज खोले।

बताया कि मैं हीरामंडी वेबसीरिज में लेखन का काम कर रही थी। संजय लीला भंसाली मेरे लेखन से इतना प्रभावित हुए कि डायरेक्शन का काम ऑफर कर दिया। मुझे झिझक थी, इस अपॉर्चुनिटी को खोना भी नहीं चाहती थी। लिहाजा, उनके प्रस्ताव को मैंने हंसते-हंसते स्वीकारा कर लिया और देखिए हीरामंडी कितनी हिट हुई। दर्शकों ने भी मेरे काम को सराहा. है।  

बी आंटी बुरा नहीं लगता 
स्नेहिल दीक्षित ने आगे बताया कि आज जब बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस अंटी सुनना नहीं पसंद करतीं। ऐसे में मेरा ‘बी आंटी’ नाम से फेमस होना बुरा नहीं लगता, क्योंकि मेरा एक टीनेज बेटा है। सारे बच्चे मुझे आंटी ही बोलते हैं तो आंटी सुनने में क्या हर्ज है। कुछ लोगों ने आंटी की जगह दीदी कहने को कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया। 

सोशल मीडिया में मचाया हंगामा 
स्नेहिल दीक्षित ने कहा कि मैंने ऑल्ट बालाजी के लिए एकता कपूर के साथ बहुत काम किया है। और मेरी पहली वेबसीरिल अपहरण रही, जिसमें मैं क्रिएटिव डायरेक्टर थी, इसके लिए एक बिंदास लड़की की जरुरत थी जो गालियां देती थीं वो रोल मुझे दिया तो मैंने कर लिया। लेकिन गाली देना मेरे लिए आसान नहीं था और मेरा वो डॉयलाग ‘ऐ जी गाली... दे रहा है’ इतना हिट हुआ कि सोशल मीडिया पर इसने हंगामा मचा दिया। यहां तक कि रूस की एक कंपनी ने टॉप इनफ्लुएंसर के रूप में मेरा इंटरव्यू किया। 

प्रतिदिन 200 रुपए भी ज्यादा ही लगते थे 
स्नेहिल दीक्षित ने बताया कि साल 2007 में मैं मुम्बई में प्रति दिन 200 रुपए कमाती थी साथ ही फूड कूपन भी मिलता था, मेरे भाई के साथ रहती थी तो मुझे उस वक्त 200रुपए भी ज्यादा ही लगते थे।