शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा को आई मां पूनम की याद: अनदेखी तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल नोट, कहा- 'चिंता मत करो'

Sonakshi Sinha
X
शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा को आई मां पूनम की याद: अनदेखी तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल नोट, कहा- 'चिंता मत करो'
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने शादी की मां के साथ की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की है और इसके साथ ही उन्होंने इमोशनल नोट भी लिखा है।

Sonakshi Sinha Missed Mom: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों जहीर इकबाल संग अपनी मैरिज लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। कपल कुछ दिनों पहले अपने हनीमून पर भी गए थे। जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। वहीं एक्ट्रेस ने अब शादी की और कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वह मां पूनम और पिता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ नजर आ रही हैं।

सोनाक्षी ने शेयर की मां साथ की अनदेखी तस्वीर
दरअसल, हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की है। जिसमें एक्ट्रेस पापा शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के साथ दिखाई दे रही हैं। वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि ''शादी में मां रोने लगीं। जब उन्हें लगा कि मैं घर से बाहर जा रही हूं, तब मैंने उनसे कहा कि, मां चिंता मत करो... जुहू से बांद्रा बस 25 मिनट की दूर पर है। लेकिन आज उनकी कुछ ज्यादा ही याद आ रही है, इसलिए मैं खुद से भी यही बात बोल रही हूं और उम्मीद है कि, आज यानी रविवार को हमेशा की तरह घर पर सिंधी करी बनी होगी। जल्द ही मिलते हैं।'' इस इमोशनल नोट को पढ़कर साफ जाहिर हो रहा है कि उन्हें अपनी मां की बहुत याद आ रही हैं।


बेटी की शादी में इमोशन हुए पिता शत्रुघ्न सिन्हा
इसके अलावा एक्ट्रेस ने पिता के साथ एक फोटो शेयर की है। जिसमें सोनाक्षी अपने पिता को गले लगाती नजर आ रही हैं। इस फोटो में दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थामे दिख रहे हैं। इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा काफी इमोशन होते भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, सोनाक्षी और जहिर ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था और इसके बाद दोनों ने मुंबई में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में रजिस्टर्ड मैरिज रचाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story