Sonakshi and Zaheer Morning Alarm : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का रोमांचक वेकेशन, देखिए शेर के दहाड़ने की रोचक तस्वीर
Sonakshi and Zaheer Morning Alarm : कपल घर के अंदर आराम कर रहे थे। तभी अचानक शेर के दहाड़ने की आवाज आई और ये इन दोनों का अलार्म बन गया...जानिए कैसे...;

Sonakshi and Zaheer Morning Alarm : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने ऑस्ट्रेलिया यात्रा की शानदार झलकियां शेयर की है। जिसमें उनके रोमांचक वेकेशन से लेकर निजी और मजेदार पलों की झलक दिखाई गई है। इसी बीच जब ये कपल घर के अंदर आराम कर रहे थे। तब दीवार के दूसरी तरफ खड़ा शेर जोर-जोर से दहाड़ रहा था। इसे देखकर जहीर और सोनाक्षी ने कहा कि, ये हमारा सुबह का अलार्म है। जिसने हमे खूबसूरत तरके से उठाया है।
ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक यात्रा
सोनाक्षी और जहीर ने अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा की शुरुआत इस महीने से की थी। उनकी पहली मंजिल ग्रेट बैरियर रीफ थी, जहां उन्होंने स्कूबा डाइविंग का आनंद लिया। इसके बाद उन्होंने क्वींस आइलैंड में क्रिसमस मनाया। वहां वे बाइकिंग, पैडल बोर्डिंग और डाइविंग जैसे मजेदार गतिविधियों में शामिल हुए।
लिजर्ड आइलैंड और एडवेंचर स्पोर्ट्स का लिया मजा
इस जोड़ी ने लिजर्ड आइलैंड में सनबाथ का आनंद लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन रेनफॉरेस्ट में बंजी जंपिंग का रोमांचक अनुभव भी साझा किया। इतना ही नहीं, उन्होंने मेलबर्न में एक क्रिकेट मैच का भी लुत्फ उठाया।
फैंस के लिए प्रेरणा बन गए कपल
सोनाक्षी और जहीर की यह यात्रा न केवल रोमांच से भरपूर थी, बल्कि उनकी जोड़ी की बेहतरीन केमिस्ट्री भी नजर आ रही थी। उनके मजेदार अनुभव फैंस के लिए एक प्रेरणा हैं कि यात्रा को केवल घूमने तक सीमित न रखें, बल्कि इसे यादगार और रोमांचक बनाएं।
सोनाक्षी और जहीर की इस शानदार ऑस्ट्रेलिया यात्रा ने यह दिखा दिया कि, जब आप सही साथी के साथ हों, तो हर पल खास हो जाता है। उनकी साझा की गई झलकियां इस बात का उदाहरण हैं कि कैसे छुट्टियों को रोमांच और आराम का संतुलन बनाकर आनंदित किया जा सकता है।