Sonu Nigam Video: मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपने साथ हुए एक वाकये का खुलासा करते हुए कुछ नेताओं और मंत्रियों पर नाराजगी जताई है। उन्होंने बताया कि वह हाल ही में जयपुर कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे तभी वहां गेस्ट के तौर पर मौजूद राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीच परफॉर्मेंस से उठकर चले गए जिससे सिंगर को ठेस पहुंची।

उन्होंने निराशा जताते हुए वीडियो में ये तक कह दिया कि अगर उन्हें कलाकार का सम्मान करना नहीं आता तो वे शो में न आया करें या पहले ही निकल जाया करें।

सोनू निगम ने पॉलिटिशियन्स पर निकाली भड़ास
सोमवार को सोनू निमग ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कप रहे हैं- 'अभी मैं एक कॉन्सर्ट से आ रहा हूं, जयपुर में था। अभी अभी राइजिंग राजस्थान के नाम से था कार्यक्रम खत्म किया है... शो बहुत अच्छा था, कई अच्छे-अच्छे लोग आए थे। बड़े-बड़े डेलिगेट्स आए थे राजस्थान की शान बढ़ाने के लिए। सीएम साहब थे, स्पोर्ट्स मिनिस्टर भी थे, कई लोग शामिल हुए थे। लेकिन जब मैंने शो के बीच में देखा कि सीएम साहब और बाकी जो लोग वहां ये उठकर चले गए। उनके जाते ही बाकी डेलिगेट्स भी चले गए।'

ये भी पढ़ें- Dharmendra: दिल्ली कोर्ट ने अभिनेता धर्मेंद्र को भेजा समन, ढाबे के नाम पर धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला, जानें

सोनू ने आगे कहा- 'मेरा आपसे ये निवेदन है कि अगर आप लोग ही कलाकार की कदर नहीं करेंगे तो बाहर के लोग क्या करेंगे। अगर आप लोगों को उठकर ही जाना हो तो या आया मत करो या फिर शो शुरू होने से पहले ही निकल जाया करो। किसी भी आर्टिस्ट के परफॉर्मेंस के बीच उठकर चले जाना ना कदरदारी है। ये सरस्वती का अपमान है। मुझे बाद में लोगों के मैसेज आए कि आपको ऐसे शोज करने ही नहीं चाहिए। तो मेरी रिक्वेस्ट है कि अगर आपको जाना हो तो परफॉर्मेंस में बैठा ही मत करो पहले ही चले जाया करो। मैं समझता हूं आपके पास बहुत काम होता है आप बिजी रहेत हैं तो कृप्या शो में बैठकर अपना टाइम बर्बाद मत कीजिए।'