सोनू निगम ने राजस्थान सरकार पर फिर कसा तंज: IIFA 2025 में नॉमिनेशन न मिलने पर बोले- 'आखिर जवाब देना होता'

Sonu Nigam: IIFA अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट मेल सिंगर कैटेगरी में सोनू निगम को नॉमिनेशन न मिलने पर उन्होंने राजस्थान सरकार पर तंज कसा है। उनका कहना है कि सरकार के दबाव के कारण ऐसा हुआ।;

Update:2025-03-12 14:13 IST
IIFA अवॉर्ड्स 2024 जयपुर में आयोजित हुए थे।Sonu Nigam Slams IIFA for not nominating his  song, Blames Rajasthan Bureaucracy
  • whatsapp icon

Sonu Nigam: हाल ही में 8 और 9 मार्च को राजस्थान के जयपुर में इंटरनेशनल IIFA अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन हुआ था जिसमें तमाम फिल्मी सितारों से महफिल सजी थी। इसमें अलग-अलग कैटेगिरीज में कलाकारों को उनके सम्मान के लिए अवॉर्ड्स मिले थे। लेकिन मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम आईफा अवॉर्ड्स के खफा हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस बात की ओर इशारा किया कि IIFA अवॉर्ड्स में बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर कैटेगिरी में उन्हें नॉमिनेशन तक नहीं मिला। इसके लिए उन्होंने राजस्थान सरकार को जिम्मेदार ठहराया है क्योंकि अवॉर्ड नाइट वहीं आयोजित हुई थी और उनका कहना है कि सरकार के दबाव में ऐसा हुआ। सोनू निगम का राजस्थान सीएम और सरकार के साथ हाल ही में एक वाक्या हुआ था जहां उन्होंने कुछ आरोप लगाए थे। जानिए पूरा मामला।

सोनू निगम ने आईफा को लेकर शेयर किया पोस्ट
सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड फंक्शन के बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर नॉमिनेशन की लिस्ट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है। इसमें मितराज, करण औजला, दिलजीत दोसांझ, बादशाह और अरिजीत सिंह के नाम शामिल थे। इस पोस्ट के साथ उन्होंने फिल्म 'भूल भुलैया 3' का गाना 'मेरे ढोलना 3.0' का म्यूजिक लगाया जिसे सोनू निगम ने गाया था। इशारा देते हुए वह उम्मीद कर रहे थे कि इस गाने को नॉमिनेशन मिलेगा। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'थैंक्यू IIFA, आखिर आपको राजस्थान ब्यूरोक्रेसी को जवाब भी तो देना था।'  

Sonu Nigam Post

उनके पोस्ट पर सिंगर के तमाम चाहनेवाले कमेंट कर रहे हैं। लोगों को उम्मीद थी की उन्हें अवॉर्ड दिया जाएगा पर उन्हें नॉमिनेट तक नहीं किया गया, जिसको लेकर फैंस नाराज भी हैं। सोनू निगम ने अपने पोस्ट से इस बात की ओर इशारा किया है कि राजस्थान सरकार के दबाव की वजह से आईफा में उन्हें शामिल नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें- Video: सोनू निगम ने राजस्थान CM भजनलाल शर्मा पर जताई नाराजगी, Live कॉन्सर्ट बीच में छोड़ जाने पर बोले- 'आया मत करो'

राजस्थान सरकार पर नाराज हुए थे सोनू निगम 
इससे पहले दिसंबर 2024 में राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के दौरान सोनू निगम राजस्थान सरकार से नाराज हुए थे। सोनू निगम ने वहां कॉनसर्ट किया था जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई मंत्री और डेलीगेट्स शामिल हुए थे। उस दौरान मुख्यमंत्री और अन्य डेलीगेट्स सोनू निगम की परफॉर्मेंस बीच में छोड़कर कार्यक्रम से निकल गए थे, जिसके बाद सिंगर ने एक वीडियो जारी कर इस बात पर अपनी आपत्ति जताई थी।

Similar News