Anupamaa Spoiler 21 December: टीवी अनुपमा के आज के एपिसोड में राही अपने दिल में खुशी के गीत गाएगी। शुरुआत राही के "पहला नशा" गाने से होती है, और वह कहती है कि वह प्यार में है और प्यार भरे सपने देखती है। तभी अनुपमा वहां आती है और पूछती है कि 'तुम अभी तक नहीं सोई?' राही कहती है नहीं मां। अनुपमा कहती है कि उसकी गर्दन-पीठ में बहुत दर्द है और पूछती है कि क्या वह बेलन से उसकी पीठ पर मालिश करेगी। राही बेलन से अनुपमा की पीठ की मालिश करना शुरू करती है।
माही की मन की बात राही को बताएगी अनुपमा
अनुपमा राही से कहेगी कि प्रेम अच्छा लड़का है, लेकिन जब भी मैं उसे देखती हूं, ऐसा लगता है कि उसके अंदर कोई दर्द है, जो वह दूसरों से छुपाना चाहता है, और मैं यह दर्द उसकी आंखों में देख सकती हूं, हालांकि वह इसे छुपाने की कोशिश करता है। अनुपमा राही से पूछती है, तुम्हें प्रेम के बारे में क्या लगता है? वह तुम्हें कैसा लगता है? ये सुनते ही राही के हाथ से बेलन गिर जाता है। राही मन में सोचती हैं कि कहीं मम्मी को पता तो नहीं चल गया कि वो प्रेम के प्यार करने लगी है। प्रेम के बारे में राही कहती है कि पहले उसे वह पसंद नहीं था, लेकिन अब जब वह उसे जानने लगी है, तो वह सच में अच्छा लगने लगा है।
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: राही को होगा प्यार का एहसास, पर अनुपमा करेगी माही और प्रेम के रिश्ते की बात! आएगा बड़ा ट्विस्ट
राही सोचती है कि वह प्रेम को अपने दिल की बात बता दे। अनुपमा कहती है, मुझे तुमसे कुछ बात करनी है और कहती है कि अगर प्रेम परिवार का हिस्सा बन जाए, और घर का दामाद बन जाए, तो कैसा होगा? वह कहती है कि इससे पहले उसे प्रेम से उसकी भावनाओं और विचारों के बारे में बात करनी है। आगे बड़ा ट्विस्ट आएगा और अनुपमा कहेगी कि माही तो प्रेम के लिए पागल हो चुकी है... वह उससे शादी के लिए जिद कर रही है और मुझे प्रेम से माही के बारे में बात करनी है।
राही का टूट जाएगा दिल
अनुपमा कहेगी कि प्रेम अच्छा लड़का है, लेकिन मैं माही का हाथ उसे यूं ही नहीं दे सकती। वह कहती है कि माही को पिता का प्यार नहीं मिला और फिर मां ने उसे छोड़ दिया। उसने माही को संघर्ष करते देखा। वह राही से पूछती है, क्या उसे प्रेम से माही के बारे में बात करनी चाहिए, क्योंकि अगर माही को चोट पहुंची, तो वह पूरी तरह से टूट जाएगी।
ये सुनते ही राही को धक्का लगता है और उसके आंखों में आंसू आ जाते हैं। अनुपमा कहती है, "मुझे माफ करना, मैं तुम्हें परेशान कर रही हूं, लेकिन मैं तुम्हारे सामने अपने दिल की बात रख रही हूं। अनुपमा राही से कहती है, "प्रेम और तुम अच्छे दोस्त हो, कभी लड़ते भी हो, तुम उसे अच्छे से जानती हो, और पूछती है कि क्या प्रेम माही का जीवन साथी बनने के लिए सही है, क्या वह माही की जिंदगी में जो अकेलापन है, उसे भर पाएगा?" राही अनुपमा को गले लगा लेती है और उसके हाथ पर आंसू गिर जाते हैं। अनुपमा पूछती है, "तुम क्यों रो रही हो? क्या हुआ, मुझे बताओ।"
आगे देखेंगे कि प्रेम सोते समय कार्टून पर फिसल जाता है तो उसकी नींद खुलती है। वह अपना फोन चेक करता है और राही का वॉयस मैसेज देखता है। वह सोचता है कि वह इसे नहीं सुनना चाहता। वह इसे सुनने ही वाला होता है, तभी उसका फोन बंद हो जाता है। वह फोन को चार्ज करने की कोशिश करता है, लेकिन लाइट चली जाती है।
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अनुपमा को USA से मिलेगा ऑर्डर, पर घर छोड़कर चला जाएगा प्रेम, क्या होगी शाह हाउस की हालत?
अपना प्यार कुर्बान करेगी राही?
अनुपमा की बात सुन राही हैरान हो जाती है रोने लगती है। अनुपमा पूछेगी कि क्या उसे कुछ बुरा लगा। तो राही कहेग "यह खुशी के आंसू हैं, कोई तो है जिसे प्यार मिल रहा है, और सब कुछ तकदीर और कर्म है।" वह कहती है, "अगर किसी ने दो प्यार करने वालों को अलग किया, और उनके प्यार की कद्र नहीं की, तो वह इस प्यार को पाने का हकदार नहीं है।" अनुपमा पूछती है, "तुम क्या कह रही हो?" राही कहती है, "यह आजकल हो रहा है," और सोचती है, "मैंने तुम्हें सालों तक रुलाया, कान्हा जी ने मुझे मां दी, लेकिन यह मेरा कर्म नहीं है कि मैं प्रेम को पाऊं।" वह कहती है, "प्रेम तो कान्हा जी का अवतार है और जो भी उसे पाएगा, वह उसकी राधा बनेगी," और सोचती है, "मैं मीरा बनूंगी और देखूंगी कि माही प्रेम की हो जाएगी।"
राही कहती है कि "मैं प्रेम से बात करूंगी। अनुपमा कहती है कि "तुम मुझसे क्या कहना चाहती थी? प्रेम के बारे में बात करते हुए तो मैं यह सवाल करना भूल गई थी।" राही अपनी बात पलट देगी और कहेगी कि वह राधा के स्कूल के बारे में बात करना चाहती थी, और फिर वहां से वह चली जाती है। राही मन में सोच लेगी कि वो प्रेम को अपने दिल की बात कभी नहीं कहेगी और मीरा बनकर उससे प्यार करेगी। वहीं प्रेम इस बारे में सोचेगा कि आखिर राही ने वॉय नोट में क्या भेजा है।