Logo
Suhana Khan Black Dress: एक्टर शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान एक बार फिर अपने स्टाइलिश लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह 'केसरी 2' के प्रीमियर में पहुंचीं और उनकी एंट्री ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

Suhana Khan Black Dress: एक्टर शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) एक बार फिर अपने स्टाइलिश लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह 'केसरी 2' के प्रीमियर में पहुंचीं और उनकी एंट्री ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस खास मौके पर सुहाना ने एक ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जो उनके सौंदर्य को खूबसूरती से उभार रही थी। ड्रेस की फिटिंग से लेकर उसकी बनावट तक, सब कुछ बहुत ही ग्रेसफुल था। यह ड्रेस न तो बहुत ओवर थी, न ही बहुत सिंपल, लेकिन काफी सुंदर थी। 

1 करोड़ की घड़ी बनी चर्चा का विषय

सुहाना के इस लुक में सबसे ज्यादा जिस चीज ने ध्यान खींचा, वो थी उनकी कलाई पर पहनी गई लग्जरी घड़ी, जिसकी कीमत करीब ₹1 करोड़ बताई जा रही है। यह घड़ी उनके लुक को क्लासी और रॉयल बना रही थी। ये साफ दर्शाता है कि, सुहाना अपने फैशन में छोटी-छोटी चीजों को भी बहुत ज्यादा अहमीयत देती हैं। 

इसे भी पढ़े: Suhana Khan Kaftan Outfit: सुहाना खान का काफ्तान लुक हर किसी को कर रहा इंप्रेस, गर्मियों में आप भी कर सकती हैं ट्राई

काले रंग की सैंडिल पहनी थी

अपने आउटफिट के साथ उन्होंने काले रंग की सैंडिल पहनी हुई थी। जो ड्रेस से मैच करते हुए उनके पूरे लुक में परफेक्टर लग रही थी। जहां बाकी स्टार्स रेड कार्पेट पर हैवी मेकअप में नजर आ रहे थे। वहीं सुहाना ने सिंपल मेकअप को चुना था। उन्होंने अपने नैचुरल ग्लो को उभारते हुए न्यूड बेस मेकअप किया और होंठों पर सॉफ्ट न्यूड लिपस्टिक लगाई, जो उनके पूरे लुक को और भी ज्यादा यंग बना रही थी। 

स्टाइल के साथ कम्फर्ट नजर आया 

सुहाना खान की यह उपस्थिति इस बात का उदाहरण है कि, आज की यंग जनरेशन फैशन को सिर्फ ट्रेंड्स के नजरिए से नहीं, बल्कि अपने आत्मविश्वास और कम्फर्ट के साथ जोड़कर देखती है। उनका यह लुक रॉयल तो लग रहा था, बल्कि सिंपल भी नजर आ रहा था। इसलिए यह उन लड़कियों के लिए सहा है जो ग्लैमर के साथ सिंपल भी दिखना चाहती हैं। 

CH Govt mp Ad
5379487