SRK Birthday: सुहाना ने पापा शाहरुख खान के बर्थडे पर खोला बचपन का पिटारा, तस्वीर शेयर कर दी खास विशेज़

Suhana Khan pens special birthday wish for dad Shah Rukh Khan, shares childhood photo
X
शाहरुख खान अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
Shahrukh Khan Birthday: सुहाना खान ने पापा शाहरुख खान के बर्थडे पर खास विशेज़ दी हैं। किंग खान के 59वें जन्मदिन पर सुहाना ने बचपन की तस्वीरें शेयर कर दिल खोलकर प्यार लुटाया है।

Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 9वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 90 के दशक से अब तक इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने वाले अभिनेता के देश-विदेश तक करोड़ों चाहनेवाले हैं। इसी बीच उन्हें फैंस और बी-टाउन सितारों से भर-भर कर प्यार मिल रहा है। उनकी बेटी सुहाना खान ने भी एक खास पोस्ट के जरिए पापा शाहरुख को बर्थडे विशेज दी हैं।

सुहाना ने शेयर की बचपन की तस्वीर
सुहाना ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास तस्वीर शेयर की है। ये फोटो उनके पचपन की है जिसमें सुहाना अपने पापा शाहरुख के साथ खास पल बिता रही हैं। उनके साथ आर्यन खान को भी देखा जा सकता है। दोनों भाई-बहन अपने पापा किंग खान के साथ फनी पोज दे रहे हैं।

4 तस्वीरों के कोलाज वाली फोटो को शेयर करते हुए सुहाना ने पापा को बर्थडे विश में खास मैसेज लिखा है। उन्होंने एसआरके को टैग कर प्यार बरसाते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे, दुनिया में सबसे ज्यादा आप से प्यार करती हूं। इसके अलावा उन्होंने फैन पेज द्वारा शेयर किए गए वीडियो को भी स्टोरी पर पोस्ट किया जो बताता है कि सुहाना की खूबसूरती शाहरुख से मिली है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुखा खान की अगली फिल्म किंग को लेकर जबरदस्त बज़ है। इसमें सुहाना भी नजर आएंगी। सुजॉय घोष इसका निर्देशन करेंगे जिसमें बाप-बेटी की जोड़ी होगी लेकिन स्क्रीन पर उनका किरदार अलग रिश्ते को दिखाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story