Jacqueline Fernandez- Sukesh: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के लिए महाठग सुकेश चंद्रशेखर की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। मंडोली जेल में बंद सुकेश अक्सर लेटर लिखकर जैकलीन को अपने प्यार का इजहार करता रहता है। अब एकबार फिर उसने एक्ट्रेस के नाम लव लेटर लिखा है जिसमें उसने प्यार भरी बातें लिखीं। साथ ही एक खास तोहफा भी दिया।
जैकलीन के लिए सुकेश ने फिर लिखा खत
6 अप्रैल को जैकलीन की मां किम फर्नांडिस का निधन हुआ था। उन्हें याद करते हुए सुकेश ने एक्ट्रेस को दिलासा दिया। अपने लव लेटर में प्यार इजहार करते हुए ठग ने जैकलीन को उनकी मां की याद में बाली में एक लिली और एक ट्यूलिप गार्डन तोहफे में दिया है। इसी के साथ उसने लव लेटर में ऐसी बातें लिखीं जो लोगों का ध्यान खींच रही हैं।
रेडिट पर वायरल हुए सुकेश के खत में लिखा है- "बेबी गर्ल, मां हमारे साथ है, हमारे आसपास है, हमारे चारों ओर या एक गार्जियन एंजल के रूप में मौजूद हैं। मुझे पता है कि आप किस दर्द से गुजर रही हैं लेकिन मेरा प्यार आपके साथ इस कठिन दर्द में साथ है... क्योंकि आप जानती हैं कि मैं आपकी मां के करीब रहा हूं। यह सहना बहुत मुश्किल है कि वह समय से पहले चली गईं, और आखिरी समय में मैं उनके साथ मौजूद नहीं रह सका।
ये भी पढ़ें- Valentine Day: ठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज को गिफ्ट किया प्राइवेट जेट! वैलेंटाइन खत में जताई अगली ज़िंदगी की इच्छा
बाली में गार्डन किया गिफ्ट
जैकलीन के लिए सुकेश ने अपने लेटर में आगे लिखा, "मैं आपको बाली में एक बहुत ही सुंदर लिली और ट्यूलिप गार्डन उपहार में दे रहा हूं, जो मां के लिए समर्पित है... क्योंकि लिली और ट्यूलिप उनके पसंदीदा फूल थे। मैंने बाली में उस द्वीप का एक बड़ा हिस्सा खरीदा है जहां इस गार्डन की खेती चल रही थी। अब ये पूरी तरह से प्राइवेट गार्डन है, जिसका नाम जैकलीन फर्नांडीस के स्वामित्व वाली 'किम्स गार्डन' है। मैं आज आपको ईस्टर के गिफ्ट के रूप में यह गार्डन उपहार में दे रहा हूं, आपकी मां की याद में।"
सुकेश ने आगे लिखा- मुझे उम्मीद है कि मां ने अपनी आखिरी सांस लेते समय मुझसे नफरत नहीं की होगी। उनके फेवरेट होने के नाते, मैं उम्मीद करता हूं कि मां निश्चित रूप से हमारी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी। मैं चाहता हूं कि तुम अपने पिता के साथ अपना ईस्टर गिफ्ट देखने जाओ, जो मैं तुम्हें आज दे रहा हूं।