Logo
Urvashi Rautela Blue Dress: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ब्लू ड्रेस और लॉन्ग बूट्स में कहर ढा रही हैं। इसके अलावा हाथ में सनफ्लावर लिए उनका यह किलर लुक तेजी से वायरल हो रहा है।

Urvashi Rautela Blue Dress: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ब्लू ड्रेस और लॉन्ग बूट्स में कहर ढा रही हैं। इसके अलावा हाथ में सनफ्लावर लिए उनका यह किलर लुक तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। यह ड्रेस न सिर्फ क्लासी लग रही है, बल्कि इसमें उनका कॉन्फिडेंस भी साफ झलक रहा है। ड्रेस के साथ उन्होंने ब्लैक लॉन्ग बूट्स पहने हैं, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रहे हैं। 

सनफ्लावर के साथ दिया पोज 

बता दें, इस फोटोशूट में उर्वशी के हाथ में एक खूबसूरत सनफ्लावर नजर आ रहा है, जो उनकी तस्वीरों और खूबसूरत बना रहा है। यह फूल उनके लुक में चार्म को और बढ़ा रहा है। उनकी यह तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गई हैं और हर कोई उनके इस कूल और फ्रेश लुक का दीवाना हो रहा है। वहीं उनका मेकअप काफी नेचुरल लग रहा है। उनका ग्लोइंग बेस, सिल्वर आईशैडो, लाल लिपस्टिक और मस्कारा खूबसूरती को और निखार रहा है। 

फैंस को पसंद आया उर्वशी का यह लुक 

जैसे ही उर्वशी की तस्वीरें सामने आई, वैसे ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने तारीफों की झड़ी लगा दी। किसी ने उनकी ड्रेस की तारीफ की तो किसी ने उनके मेकअप लुक को पसंद किया है। कई लोगों ने लिखा कि, 'ब्लू कलर में परी लग रही हो', वहीं कुछ ने कहा कि, हर बार कुछ नया पहनती हो और काफी सुंदर लगती हो।

इसे भी पढ़े: Viral: सैफ के सवाल पर डायमंड रिंग दिखाने लगीं उर्वशी रौतेला, खूब हुईं Troll तो मांगी माफी, फिर डिलीट किया पोस्ट

उर्वशी रौतेला का लुक आप भी अपना सकती हैं

उर्वशी रौतेला का फैशन सेंस हमेशा चर्चा में रहता है। वे हर लुक में खूबसूरत नजर आती हैं। उनका यह ब्लू ड्रेस और लॉन्ग बूट्स वाला लुक बताता है कि, वे सिर्फ ब्यूटीफुल ही नहीं, बल्कि एक परफेक्ट फैशन आइकॉन भी हैं। अगर आप भी इन गर्मियों में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो उर्वशी का यह लुक ट्राईं कर सकती हैं। 

उर्वशी रौतेला का यह नया अंदाज सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। उनका स्टाइल, कॉन्फिडेंस और सूरजमुखी काफी अलग दिखाई दे रहा है। ब्लू ड्रेस, लॉन्ग बूट्स और सनफ्लावर के साथ उनका यह अंदाज न सिर्फ ट्रेंडी है, बल्कि हर किसी को फैशन गोल्स भी दे रहा है। अगर आप भी अपने स्टाइल को बदलने की कोशिश कर रही हैं तो इस लुक को देखकर बदल सकती हैं। 

5379487