'गोविंदा को कभी रुलाया नहीं, सिर्फ हंसाया है': तलाक की खबरों पर भड़कीं सुनीता आहूजा, Video Viral

Sunita Ahuja On Divorce Rumours: इस साल की शुरुआत में अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच अनबन की खबरें तेजी से फैंली थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में माना जा रहा था कि गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता से शादी के 37 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं। लेकिन इन खबरों को सुनीता आहूजा ने सिरे से नकार दिया है। हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुईं एक्टर की पत्नी ने तलाक की रूमर्स पर भड़कते हुए कहा कि 'जब तक हम ना कहें, तब तक इन बातों पर जोर मत दो'।
गोविंदा संग बॉन्ड पर बोलीं सुनीता
इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत के दौरान सुनीता आहूजा ने अपने खुशहाल रवैए के बारे में बात करते हुए कहा- मैं बचपन से ही ऐसी हूं... मेरे दिल में कई खोट नहीं है। मैंने एक पॉडकास्ट में कहा था कि जिसके मन में खोट होता है वो मंद-मंद मुस्कुराते हैं, लेकिन मेरे मन में कोई खोट नहीं इसलिए मैं बिंदास रहती हूं। सब कहते हैं गोविंदा नंबर वन एंटरटेनर हैं, लेकिन गोविंदा को सिर्फ एक ही लेडी एंटरटेन कर सकती है वो है सुनीता आहूजा। उनको हंसा भी मैं सकती हूं... और आजतक रुलाया तो कभी नहीं है।
ये भी पढ़ें- Video: 'गोविंदा सर कहां हैं?' सवाल पर सुनीता आहूजा ने बनाया मुंह; अजीब रिएक्शन देख बेटा रह गया शॉक्ड!
वहीं गोविंदा संग तलाक की रूमर्स पर जब सुनीता से खुलकर पूछा गया तो उन्होंने कहा "मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता... ऐसी कोई भी न्यूज पर रिएक्ट मत करो जब तक हम खुद मुंह से न बोलें। जब तक हम मुंह नहीं खोल रहे तब तक सब अफवाह ही हैं।"
गोविंदा-सुनीता की शादी को हुए 38 साल
बता दें, गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी। कुछ सालों तक उन्होंने अपनी शादी को सभी से छिपाकर रखा था। कपल के दो बच्चे हैं जिनका नाम टीना आहूजा और यशवर्धन है। वहीं गोविंदा और उनकी पत्नी के तलाक के रूमर्स तब फैले जब सुनीता ने कुछ समय पहले दिए इंटरव्यू में कहा था कि वे दोनों अलग-अलग घर में रहते हैं। इसके अलावा उन्होंने शादीशुदा जिंदगी के बारे में कुछ शिकायतें भी रखी थीं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS