Jaat Teaser Out: अभिनेता सनी देओल एक बार पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' के बाद से उनका क्रेज फैंस कि सिर चढ़कर बोल रहा है। अब एक बार फिर वह एक्शन पैक्ड परफॉर्मेंस देने के लिए स्क्रीन पर उतरेंगे। उनकी अगली फिल्म 'जाट' है जिसका टीजर शुक्रवार (4 दिसंबर) जारी हुआ।

जाट का टीजर वीडियो रिलीज 
सनी देओल इस फिल्म में भरपूर एक्शन का डोज देने वाले हैं। फिल्म में उनका अहब तक का सबसे वाइल्ड किरदार देखने को मिलेगा। 1 मिनट 27 सेकेंड के एक टीजर वीडियो में सनी देओल का वायलेंट मोड वाला किरदार आपके रौंगटे खड़े कर देगा। कभी जंजीर से तो कभी डंबल से वो दुश्मनों से भिड़ रहे हैं। सनी देओल का डायलॉग 'मैं जाट हूं, सर कटने के बाद भी हाथ हथियार नहीं छोड़ता' काफी कैची है और लोगों को पसंद आ रहा है। 

फिल्म में रणदीप हुड्डा को भी रफ-टफ लुक में देखा जाएगा। इसका ऑफिशियल टीजर मेकर्स ने जारी कर दिया है। बता दें, जाट साउथ इंडस्ट्री की चर्चित माइथ्री मूवी मेकर्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। ये प्रोडक्शन वही है जिसने 'पुष्पा' और उसके सीक्वल का निर्माण किया है। इस फिल्म से सनी देओल अपने 'घातक' और 'घायल' वाले रूप में वापसी करने वाले हैं। 

जाट का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। इसका टीजर पहली बार पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के साथ रिलीज किया गया है। ये फिल्म अगले साल अप्रैल के महिने में रिलीज होगी। फिलहाल इसकी कोई निश्चित तारीख नहीं बताई गई है।