Logo
Jaat Trailer: सनी देओल की बहुप्रशिक्षित फिल्म 'जाट' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है। फिल्म में सनी देओल दमदार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। वहीं, रणदीप हुड्डा खलनायक के किरदार में दिखाई देंगे।

Jaat Trailer: सनी देओल की बहुप्रशिक्षित फिल्म 'जाट' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जिसमें एक्टर दमदार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। तेलुगु निर्देशक गोपीचंद मालीनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणदीप हुड्डा खलनायक का किरदार अदा कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सोमवार, 24 मार्च को फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी किया। ट्रेलर में सनी देओल का एक्शन अवतार ने दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, रणदीप हुड्डा रणतुंगा नाम के खतरनाक खलनायक के किरदार में दिखाई दिए। 2 मिनट 52 सेकंड का यह ट्रेलर एक्शन से भरपूर है।

रणदीप हुड्डा के किरदार ने काटा बवाल  
फिल्म में रणदीप हुड्डा रणतुंगा नाम के एक माफिया के किरदार में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर रिलीज होते ही रणदीप के किरदार ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी। एक यूजर ने लिखा कि यह फिल्म रणदीप हुड्डा के करियर की जबरदस्त एक्शन फिल्म होने वाली है। अब दर्शक फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

फिल्म के डायलॉग ने बटोरी सुर्खियां  
ट्रेलर के अंत में सनी देओल का एक मजेदार डायलॉग सुनाई देता है जिसमें वह बोलते हैं कि ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नॉर्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा। सोशल मीडिया पर यह डायलॉग खूब धूम मचा रहा है। इस डायलॉग ने दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया है।

जानें कब रिलीज होगी फिल्म  
तेलुगु निर्देशक गोपीचंद मालीनेनी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म में सनी देओल के अलावा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और रेजिना कैसंड्रा जैसे शानदार कलाकार भी शामिल हैं।

5379487