Jaat Day 2 Collection: दर्शकों पर चढ़ा सनी देओल के एक्शन का खूमार, दूसरे दिन 'जाट' ने की इतनी कमाई

Sunny deol, Randeep hooda, Saiyami kher movie Jaat box office Day 2 collection
X
'जाट' के दूसरे दिन का कलेक्शन
Jaat Day 2 Collection: अभिनेता सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जाट' के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ती दिखाई दी। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की।

Jaat Day 2 Collection: अभिनेता सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जाट' गुरुवार 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई के साथ शुरुआत की लेकिन दूसरे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार धीमी दिखाई दी। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है जिसमें अभिनेता रणदीप हुड्डा खतरनाक खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

दरअसल, शुक्रवार को फिल्म की रिलीज का दूसरा ही दिन था और फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली। सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन फिल्म के खाते में महज 7 करोड़ ही आए।

जाट के दो दिनों का कलेक्शन-

  • पहला दिन 9.50 करोड़
  • दूसरा दिन 7 करोड़
  • कुल कलेक्शन 16.50 करोड़

मेकर्स की बढ़ी चिंता
फिल्म की कमाई से मेकर्स की चिंता बढ़ती हुई साफ नजर आ रही है। 100 करोड़ के बजट में बनी फिल्म दूसरे दिन केवल 7 करोड़ ही जुटा पाई। अब ऐसे में फिल्म के बजट का 50% निकालना भी मुश्किल लग रहा है। दरअसल, फिल्म निर्माताओं ने गुरुवार की छुट्टी का फायदा उठाने के लिए फिल्म को रिलीज किया, लेकिन इससे कुछ खास फायदा नहीं हुआ।

वहीं बात करें सनी देओल के एक्शन अवतार की तो यह दर्शकों को खूब उत्साहित कर रहा है। लेकिन अब देखना यह है कि वीकेंड पर फिल्म कुछ कमाल दिखा पाती है या नहीं।

ये भी पढ़ें- विरोध के बीच सनी देओल ने फवाद खान का किया सपोर्ट: पाक एक्टर के बॉलीवुड कमबैक पर कही बड़ी बात

ये कलाकार आए नजर
फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने राणातुंगा नाम के एक खतरनाक खलनायक की भूमिका निभाई है। इसके अलावा जगपति बाबू, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और रेजिना कैसंड्रा जैसे कलाकार भी शामिल हैं। बता दें कि फिल्म का निर्देशन तमिल डायरेक्टर गोपीचंद मालीनेनी ने किया है, जिसे तमिल, तेलुगु के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया है।

(काजल सोम)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story