Logo
सुपवा के छात्र अरविंद ने बनाई 30.17 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 9 से 13 फरवरी तक जयपुर में होने वाले पांचवें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल के लिए हुई चयनित। 23 से 25 फरवरी तक पंचकूला में होने वाले राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 135 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग।

Rothak, पंकज भाटिया।दादा लख्मी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्टस (सुपवा) के छात्र अरविंद चौधरी की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 5वें चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल में चयनित हो गई है। फिल्म का नाम एक गांव दिशा की ओर है। यह फिल्म एक गांव के विकास पर आधारित है। फिल्म का शोध व निर्देशन अरविंद द्वारा किया गया है। राष्ट्रीय स्तर का फिल्म फेस्टिवल 23 से 25 फरवरी तक पंचकूला में आयोजित किया जाएगा।

राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 135 फिल्मों की स्क्रीनिंग

पंचकूला में 23 से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 135 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। जिसमें अरिवंद की एक गांव दिशा की ओर फिल्म भी शामिल है। फिल्म की अवधि 30 मिनट और 17 सेकेंड की है।;

गांव के विकास पर आधारित 

अरविं की फिल्म गांव के विकास पर आधारित फिल्म में यह दिखाया गया है कि किस तरह किसी गांव को शिक्षा, खेल-कूद, स्वास्थ्य रोजगार आदि में विकसित किया जा सकता है।

रोहतक के गांव में हुई शूटिंग 

अरविंद ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग रोहतक के गांवों में हुई है। इनमें भाली आनंदपुर, चमारिया, बसाना और सिंहपुरा खुर्द गांव शामिल हैं। में हुई है। उन्होंने बताया कि ये फिल्म ग्राम विकास से प्रभावित होकर बनाई गई है। रिसर्च सहित फिल्म की शूटिंग पांच महीने में पूरी की गई।

टेक्निकल टीम भी सुपवा से

फिल्म की टेक्निकल टीम में सभी सुपवा के विद्यार्थी हैं। इनमें फिल्म एंड टीव डिपार्टमेंट से दुपिंदर कौर, राहुल कत्याल, हिमांग, तन्मय, परविंदर सिंह हैं।

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म में चयनित

अरविंद की फिल्म 16वें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयनित और नॉमिनेट हो गई है। ये फेस्टिवल 9 से 13 फरवरी तक जयपुर में होगा। इस फिल्म फेस्टिवल में 64 फिल्में नॉमिनेट हुई हैं।

हाथ रपिया भी हो चुकी है सम्मानित

अरविंद ने बताया कि उनकी शॉर्ट फिल्म हाथ रपिया राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित हो चुकी है। फिल्म को राजस्थान अंरतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट शॉट फिल्म का खिताब मिला। साथ ही यह फिल्म चित्र भारती में नॉमिनेट हुई थी। उन्होंने बताया कि अभिनेता व निर्देशक के तौर पर वह करीब 22 लघु फिल्म दशा, बिनणी, परी, हाथ रपिया, एक गांव दिशा की, प्रभात, लाइफ़ आदि और तीन डॉक्यूमेंट्री फिल्म बना चुके हैं। इसके अलावा दो वेब सीरीज़ में भी काम किया है।

5379487