Photos: संगीत सेरेमनी में जमकर नाचे न्यूली वेड्स सुरभि ज्योति-सुमित सूरी, घूंघट लेकर मारे ठुमके, लुक भी गॉर्जियस

Surbhi Jyoti Sangeet Ceremony: 'कुबूल' है और 'नागिन' जैसे शोज से पहचान बनाने वालीं टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने 27 अक्तूबर को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एक्टर सुमित सूरी से शादी रचाई थी। वेडिंग के सभी फंक्शन्स उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बेहतरीन रिसॉर्ट में आयोजित हुए थे जहां से अब उनके संगीत सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं।

पहले हल्दी, मेहंदी और शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकीं सुरभि ने हाल ही में अपने संगीत सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं। संगीत फंक्शन में एक्ट्रेस ब्लू रंग के शरारा लहंगे में गजब कहर ढहा रही हैं।

सुरभि की इन तस्वीरों में उनका बेहतरीन लुक देखने को मिल रहा है। ब्लू रंग के लहंगे में वह जमकर नाच रही हैं। उनके परिवार व अन्य सदस्यों को भी झूमते हुए देखा जा सकता है।

संगीत में सुरभि ने घूंघट ओढ़कर भी खूब डांस किया। उनके क्लोज़ फ्रेंड्स और फैमिली भी उन्हें चीयर करते दिखे। एक्ट्रेस के शादी के फंक्शन्स 24 अक्टूबर से शुरू हो गए थे।

संगीत सेरेमनी में सुरभि ने हैवी एम्बलिश्ड ब्लू रंग का घेर वाला शरारा और चोली स्टाइल लहंगा पहना था। गले में हैवी गोल्डन चोकर और ईयरिंग्स को एक्सेसराज़ किया। खुले बालों को फ्लॉन्ट करते हुए बेहतरीन पोज दिए।

सुरभि और सुमित एक दूसरे का हाथ थामे खूबसूरत पोज़ दे रहे हैं। फूलों की डेकोरिशन वाले स्पॉट पर दोनों ने तस्वीरें क्लिक करवाईं।

सुमित सूरी भी डैपर लुक में दिख रहे हैं। उन्होंने संगीत सेरेमनी के लिए ऑरेंज कलर की शेरवानी पहनी थी जिसके साथ हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला कोट कैरी किया है।

तो वहीं अन्य फोटो में दूल्हेराजा ने भी अपनी दुल्हनियां के साथ जमकर ठुमके लगाए जश्न में शामिल हैं। सुरभि को बाहों में उठाकर सुमित ने उन्हें प्रपोज भी किया।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS