Photos: संगीत सेरेमनी में जमकर नाचे न्यूली वेड्स सुरभि ज्योति-सुमित सूरी, घूंघट लेकर मारे ठुमके, लुक भी गॉर्जियस

Surbhi Jyoti dances with Sumit Suri in sangeet ceremony, shares pictures
X
सुरभि ज्योति फेमस शो 'नागिन' में नजर आई थीं।
Surbhi Jyoti Sangeet Ceremony: हाल ही में शादी के बंधन में बंधी नागिन एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अपने संगीत सेरमनी की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है। उन्होंने संगीत में दूल्हेराजा सुमित सूरी संग जमकर डांस किया।

Surbhi Jyoti Sangeet Ceremony: 'कुबूल' है और 'नागिन' जैसे शोज से पहचान बनाने वालीं टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। उन्होंने 27 अक्तूबर को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एक्टर सुमित सूरी से शादी रचाई थी। वेडिंग के सभी फंक्शन्स उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बेहतरीन रिसॉर्ट में आयोजित हुए थे जहां से अब उनके संगीत सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं।

Surbhi

पहले हल्दी, मेहंदी और शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकीं सुरभि ने हाल ही में अपने संगीत सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं। संगीत फंक्शन में एक्ट्रेस ब्लू रंग के शरारा लहंगे में गजब कहर ढहा रही हैं।

Surbhi Jyoti

सुरभि की इन तस्वीरों में उनका बेहतरीन लुक देखने को मिल रहा है। ब्लू रंग के लहंगे में वह जमकर नाच रही हैं। उनके परिवार व अन्य सदस्यों को भी झूमते हुए देखा जा सकता है।

Surbhi Jyoti Sangeet

संगीत में सुरभि ने घूंघट ओढ़कर भी खूब डांस किया। उनके क्लोज़ फ्रेंड्स और फैमिली भी उन्हें चीयर करते दिखे। एक्ट्रेस के शादी के फंक्शन्स 24 अक्टूबर से शुरू हो गए थे।

Surbhi jyoti Sangeet look

संगीत सेरेमनी में सुरभि ने हैवी एम्बलिश्ड ब्लू रंग का घेर वाला शरारा और चोली स्टाइल लहंगा पहना था। गले में हैवी गोल्डन चोकर और ईयरिंग्स को एक्सेसराज़ किया। खुले बालों को फ्लॉन्ट करते हुए बेहतरीन पोज दिए।

Surbhi Jyoti-Sumit Suri

सुरभि और सुमित एक दूसरे का हाथ थामे खूबसूरत पोज़ दे रहे हैं। फूलों की डेकोरिशन वाले स्पॉट पर दोनों ने तस्वीरें क्लिक करवाईं।

Surbhi Jyoti-Sumit Suri Sangeet

सुमित सूरी भी डैपर लुक में दिख रहे हैं। उन्होंने संगीत सेरेमनी के लिए ऑरेंज कलर की शेरवानी पहनी थी जिसके साथ हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला कोट कैरी किया है।

Surbhi Jyoti-Sumit Suri Sangeet ceremony

तो वहीं अन्य फोटो में दूल्हेराजा ने भी अपनी दुल्हनियां के साथ जमकर ठुमके लगाए जश्न में शामिल हैं। सुरभि को बाहों में उठाकर सुमित ने उन्हें प्रपोज भी किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story