Wedding Bells: सुरभि ज्योति ने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग किया शादी का अनाउंसमेंट! प्री-वेडिंग शूट की तस्वीरें कीं शेयर

Surbhi Jyoti marriage Announcement With Boyfriend Sumit Suri, shares pre-Wedding photos
X
सुरभि ज्योति टीवी की पॉपलुर एक्ट्रेस हैं।
Surbhi Jyoti Wedding: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग शादी रचाने जा रही हैं। उन्होंने प्री-वेडिंग शूट की रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर शादी का अनाउंसमेंट किया है।

Surbhi Jyoti Wedding: नागिन, कूबुल है, इश्कबाज जैसे शो में नजर आ चुकीं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि ज्योति जल्द शादी रचाने वाली हैं। वह अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग शादी कर रही हैं। उन्होंने शनिवार (26 अक्टूबर) को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी शादी का ऑफिशियल अनाउसमेंट किया है।

Surbhi Jyoti Wedding

पिछले कुछ दिनों से उनकी शादी को लेकर चर्चा बनी हुई थी जिसके अब एक्ट्रेस ने कन्फर्म कर दिया है। सुरभि बॉयफ्रेंड सुमित से दिवाली से पहले 27 अक्टूबर 2024 को सात फेरे लेंगी। शादी समारोह के लिए कपल ने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लग्जरी रिसॉर्ट को अपना वेडिंग लोकेशन चुना है। सभी आयोजन इसी रिसॉर्ट में होंगे।

Surbhi Jyoti Instagram

वहीं सुरभि ने अपनी शादी कन्फर्म करते हुए सुमित सूरी संग शादी से पहले कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं जो प्री-वेडिंग शूट की हैं। इन तस्वीरों में दोनों जिम कॉर्बेट के जंगल के बीच दीयों और दिवाली डिकोरेशन के साथ पोज़ दे रहे हैं।

Surbhi Jyoti and Sumit Suri

तस्वीरों की सीरीज में सुरभि और सुमित हाथ में दीया लेकर खूबसूरत पोज़ दे रहे हैं। कपल लाइट ग्रीन रंग के आउटफिट पहने ट्विनिंग करते दिख रहे हैं। सुमित सूरी ने ग्रीन रंग के एम्ब्रॉयडरी कुर्ता स्टाइल किया है।

Surbhi Jyoti pre-Wedding

वहीं टू बी ब्राइड सुरभि ने लाइट ग्रीन रंग का पटियाला सलवार कमीज पहना है। जिसके साथ ग्लोडन ईयररिंग्स और मांग टीका पेयर किया। बालों को ब्रेडेड चोटी और परांदा के साथ बांधा है। उनके आसपाल दीये और लाइट लैंप की डेकोरेशन दिख रही है।

Surbhi Jyoti photo

एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखआ- 'ये जड़ें गहरी हैं और इनमें धूप, बारिश और शालीनता की कहानियां छिपी हैं। सुमित और मैंने प्रकृति की पावन छत्रछाया में अपनी नई यात्रा शुरू करने का फैसला लिया है। बता दें, सुरभि और सुमित ने हांज- द मैजिक मंत्रा टाइटल का एक म्यूजिक वीडियो साथ किया था जहां से उनके प्यार की शुरुआत हुई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story