Logo
Sushmita Sen Formal Style: अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने एक इवेंट के दौरान फॉर्मल लुक के जरिए ग्लैमर का तड़का लगाया था। वह सैटिन व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आईं थीं। लेकिन उनके लुक की सबसे ज्यादा खास बात क्या रहीं...पढ़िए

Sushmita Sen Formal Style: बॉलीवुड की खूबसूरत और दमदार अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) हमेशा अपने स्टाइल और आत्मविश्वास से सबको प्रभावित करती हैं। इस बार बाम्बे टाइम्स फैशन वीक के दौरान उन्होंने फॉर्मल लुक के जरिए ग्लैमर का तड़का लगाया था। वह सैटिन व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आईं, लेकिन उनके लुक की सबसे ज्यादा खास बात यह रही कि, उनकी एक्सेसरीज और मुसकुराहट, ये खूबसूरत अंदाज फैंस को काफी पसंद आया है।

बता दें, इस इवेंट में सुष्मिता सेन ने सफेद सैटिन शर्ट पहनी थी, जिसमें वी-नेकलाइन में नजर आ रही थी। अगर आप जानना चाहते हैं कि किसी फॉर्मल लुक को बोल्ड कैसे बनाया जाए, तो सुष्मिता सेन से बेहतर उदाहरण कोई नहीं हो सकता। उन्होंने अपनी शर्ट को पूरी तरह से फॉर्मल पैंट में टक किया है, जिससे लुक और भी सुंदर लग रहा है। 

इसे भी पढ़े: Sushmita Sen Bossy Look: ऑफिस जाते वक्त नहीं समझ आता क्या पहनें ? सुष्मिता के इस लुक को करें फॉलो

नैचुरली ग्लोइंग चेहरे ने सबका ध्यान खींचा 

अब बात करें उनके मेकअप की, तो सुष्मिता सेन ने अपने नैचुरली ग्लोइंग फेस को और भी निखारा है। उनके चेहरे पर ब्लश का हल्का टच था, आंखों को काजल से हाइलाइट किया गया था और लिप्स पर डार्क शेड की लिपस्टिक थी, जिसने उनके लुक को बोल्ड बना दिया था। उन्होंने अपने आउटफिट को ब्लैक हील्स के साथ पूरा किया है, जिससे उनका स्टाइल और भी ज्यादा अलग नजर आ रहा है। 

सुष्मिता सेन की गले की माला ने बदला लुक 

इस तस्वीरों के लिए जरिए आप देख सकते हैं कि, फॉर्मल लुक के साथ एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने सफेद रंग की  खूब सारी गले की माला पहन रखी है। जो उनके पूरे लुक को बेहद खास बना रही है और उनपर ये काफी जच रही है। इस पूरे आउटफिट में सबसे खास उनकी ये गले की माला रही है। 

सुष्मिता सेन ने इस इवेंट के जरिए बता दिया कि, फॉर्मल लुक को किस तरह से बोल्ड और ग्लैमरस बनाया जा सकता है। उनका ये फॉर्मल लुक उन महिलाओं के लिए एक परफेक्ट रहने वाला है, जो ऑफिस मीटिंग या किसी इवेंट पर जाने वाली 

CH Govt
5379487