Zakir Hussain Funeral: भारत के मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का 15 दिसंबर की रात सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन हो गया था। फेंफड़ों की बीमारी के चलते जाकिर हुसैन ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। गुरुवार को उन्हें सैन फ्रांसिस्को में नम आखों से सुपुर्द-ए-खाक किया गया। उनकी अंतिम विदाई में ड्रमर आनंदन शिवमणि भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे जहां उन्होंने अपने बैंड के साथ जाकिर को अलविदा कहा। 

इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आनंदन शिवमणि और उनकी टीम ड्रम और अन्य इंस्ट्रूमेंट्स बजाते हुए उन्हें म्यूजिकल ट्रिब्यूट दे रहे हैं।

जाकिर के परिवार ने एक बयान में कहा, "वह अपने पीछे दुनिया भर के अनगिनत संगीत प्रेमियों द्वारा संजोई गई एक असाधारण विरासत छोड़ गए हैं, जिसका प्रभाव आने वाली पीढ़ियों तक रहेगा।" तबला वादक की बहन खुर्शीद औलिया ने कहा कि वह शातिपूर्ण तरीके से इस दुनिया से चले गए।