Odela 2 Trailer: शिव भक्त बनकर गांव को बचाने आ रही हैं तमन्ना भाटिया, देखें 'ओडेला 2' का धांसू ट्रेलर

Tamannaah Bhatia most awaited film Odela 2 trailer release, watch video 
X
'ओडेला 2' का ट्रेलर रिलीज
Odela 2 Trailer: मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ओडेला 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें एक्ट्रेस का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है।

Odela 2 Trailer: मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ओडेला 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें एक्ट्रेस दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। अशोक तेजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दैवीय शक्ति और शैतान के बीच की लड़ाई देखने को मिलेगी, जिसमें तमन्ना शिव भक्त की भूमिका में नजर आ रही हैं।

फिल्म का ट्रेलर मंगलवार 8 अप्रैल को यूट्यूब चैनल संपथ नंदी टीम वर्क पर रिलीज किया गया। जिसकी जानकारी संपथ नंदी टीम वर्क ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा- दैवीय और शैतान के बीच महायुद्ध शुरू हुआ, शिव शक्ति की शक्तिशाली शक्ति का गवाह बनें। 'ओडेला 2' का ट्रेलर अब जारी हो चुका है। 'ओडेला 2' 17 अप्रैल को दुनिया भर में रिलीज़ होगी।

शिव भक्त बनी तमन्ना भाटिया
फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 48 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत एक व्यक्ति की आवाज से होती है। ट्रेलर इतना खतरनाक है कि इसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। तमन्ना भाटिया, जो फिल्म में शिव भक्त की भूमिका निभा रही हैं, गांववालों से कहती हैं कि खड़े रहने के लिए भू माता की जरूरत है और जिंदा रहने के लिए गौ माता की। जीने के लिए इनकी हत्या मत करो, गौमूत्र बेचकर भी जीवन जी सकते हो।

इसके बाद तमन्ना का एक्शन अवतार भी देखने को मिला। वहीं, ट्रेलर के अंत में तमन्ना का रौद्र रूप भी देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।

क्या है फिल्म की कहानी?
'ओडेला 2' साल 2022 में आई फिल्म 'ओडेला रेलवे स्टेशन' का सीक्वल है, जिसका निर्देशन अशोक तेजा ने किया है। यह एक तेलुगु फिल्म है, जिसमें दैवीय शक्ति और शैतान के बीच लड़ाई पर आधारित है। फिल्म में तमन्ना भाटिया शिव भक्त बनी हैं, जो ओडेला नाम के एक गांव को शैतान से बचाने आती हैं। फिल्म में तमन्ना के अलावा हेबाह पटेल और एन सिम्हा जैसे कलाकार भी शामिल हैं।

(काजल सोम)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story