Tamannaah Bhatia Pink Saree: फिल्म ओडेला 2 (Odela 2) की प्रेस कॉन्फ्रेंस हेदराबाद में हो रही थी। जिसमें शामिल होने के लिए एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) पहुंची हुई थीं। इस खास मौके पर उन्होंने गुलाबी रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई थी। उनका यह देसी लुक इतना शानदार था कि हर कोई बस उन्हें देखता ही रह गया।
तमन्ना भाटिया की खूबसूरत रानी पिंक साड़ी
एक्ट्रेस तमन्ना की साड़ी रानी पिंक बेहद क्लासी नजर आ रही थी। यह साड़ी हल्के शिफॉन फैब्रिक से बनी थी, जिससे यह पहनने में आरामदायक भी लग रही थी। साड़ी पर फ्लोरल प्रिंट बना हुआ था, जो इसे और भी सुंदर बना रहा था। खास बात यह थी कि, इस साड़ी का पल्लू तमन्ना के कंधे लहराता हुआ नजर आ रहा था। इस साड़ी को उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना हुआ था। जिसने उनके लुक में मॉडर्न टच जोड़ दिया था।
एक्सेसरीज और मेकअप ने बढ़ाया ग्लैमर
एक्ट्रेस तमन्ना ने अपने एथनिक लुक को और खास बनाने के लिए चोकर नेकलेस और मैचिंग ईयररिंग्स पहने हुए थे। इन एक्सेसरीज ने उनके पूरे लुक में चार चांद लगा दिए थे। अगर मेकअप की बात करें तो उन्होंने एक नैचुरल और ग्लोइंग लुक रखा था। उनका मेकअप बहुत ही सिंपल दिखाई दे रहा था। वहीं उनके बालों ने पूरा लुक बदल कर रख दिया था।
तमन्ना का यह लुक क्यों है खास?
तमन्ना भाटिया का यह रानी पिंक साड़ी लुक उन सभी के लिए परफेक्ट है, जो किसी ट्रेडिशनल इवेंट, वेडिंग फंक्शन पर ग्लैमरस अंदाज अपनाना चाहती हैं। क्योंकि उनकी यह साड़ी न सिर्फ खूबसूरत लग रही थी, बल्कि इसमें मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों टच दिखाई दे रहे थे। उन्होंने ओडेला 2 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने साड़ी लुक से हर किसी को इंप्रेस कर दिया। उनकी रानी पिंक साड़ी, कम एक्सेसरीज और नेचुरल मेकअप ने उनके लुक को और भी खास बना दिया था।