Logo
Shahrukh Khan Birthday: शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर चमाम चाहनेवालों के अलावा प्रतिष्ठित इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म द ऑस्कर अकेडमी ने भी किंग खान को याद किया है।

Shahrukh Khan Birthday: शाहरुख खान, भारतीय सिनेमा का वो नाम जिसकी बदौलत देश से लेकर विदेशों तक इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को ग्लोबल लेवल पर एक अलग ही पहचान मिली है। हर जगह किंग खान और एसआरके नाम से मशहूर शाहरुख अपने फिल्मी करियर के बदौलत इंडस्ट्री के बादशाह कहलाते हैं। आज, 2 नवंबर को अभिनेता अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर ग्लोबल स्टार को ऑस्कर अकेडमी ने याद किया है।

ऑस्कर ने शाहरुख खान को दिया तोहफा 
2 नवंबर 1965 में नई दिल्ली में जन्मे शाहरुख खान ने टीवी इंडस्ट्री छोड़ 90 के दशक में फिल्मों में एंट्री ली थी, जिसके बाद से ही उनकी किस्मत का तारा ऐसा चमका की आज दुनियाभर में शाहरुख बॉलीवुड के बादशाह बनकर किंग खान के नाम से मशहूर हो गए। उनके 59वें मौके पर तमाम फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसी बीच प्रतिष्ठित ऑस्कर अकेडमी ने भी उन्हें खास तोहफा दिया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Academy (@theacademy)

द अकेडमी ने शाहरुख के बर्थडे पर उनकी मशहूर फिल्म कभी खुशी कभी गम से उनका एक ऑइकॉनिक सीन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। ये वही सीन है जब फिल्म में शाहरुख हेलीकॉप्टर से एंट्री लेते हैं और उनकी मां (जया बच्चन) अपने बेटे की आहट महसूस करते ही पूजा की थाली लेकर दरवाजे पर पहुंच जाती है। 

The Academy ने शाहरुख खान का ये सीन शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- "आखिरकार मां के इंट्यूशंस हमेशा सही होते हैं। फिल्म का नाम- कभी खुशी कभी गम। करण जौहर निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख, काजोल ऋतिक रोशन और करीना कपूर मुख्य भूमिका में थे।" इसके अलावा ऑस्कर ने फैंस से सवाल करते हुए पूछा- "क्या ये शाहरुख खान का सबसे बेस्ट एंट्री सीन है?"

के3जी थी सुपरहिट फिल्म 
इस पोस्ट के बाद फैंस की खुशी दोगुनी हो गई है। ऑस्कर जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर किंग खान का नाम होना हर भारतीय के लिए गर्व का पल है। वहीं पोस्ट पर तमाम फैंस कमेंट्स कर एक्टर के लिए दुआएं दे रहे हैं। कभी खुशी कभी गम करण जौहर के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है जो 2001 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने उस दौर में 100 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। 

5379487