The Sabarmati Report: गोधरा कांड पर बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर जारी, विक्रांत-राशि पत्रकार बन खोलेंगे राज

The Sabarmati Report teaser out: Vikrant Massey Raashii investigates Godhra incident
X
'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
विक्रांत मैसी और राशि खन्ना स्टारर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर जारी हो गया है। फिल्म की कहानी गुजरात के गोधरा दंगों पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत मैसी और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में हैं।

The Sabarmati Report Teaser Out: विक्रांत मैसी की मच अवेटेड फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का बेहतरीन टीजर जारी हो गया है। ये फिल्म भारतीय इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना गुजरात के गोधरा कांड (2002) के आधार पर बनी है जिसकी सच्चाई जानने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार में हैं।

दिखेगी गोधरा कांड की झलक
इस फिल्म में कहानी की घटना अमेरिका के 9/11 हमले से की गई है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा जांबाज़ पत्रकारों की भूमिका में हैं। कहानी में वे 27 फरवरी 2002 में गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्प्रेस हादसे और गोधरा दंगे को करीब से जानते हैं, और अब दुनिया के सामने सच्चाई लाने के इरादे से हर हद तक जाने को तैयार हैं।

असल में इस घटना में राजनीतिक उठा-पटक देखने को मिली थी। हालांकि कहानी में पॉलिटिकल एंगल न जोड़ते हुए सिर्फ दंगो के मुद्दे पर फोकस किया गया है। कहानी में आपको इस हादसे में जुड़े तथ्य और सच्चाई का पता चलने वाला है। फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है और एकता कपूर-शोभी कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

कब होगी रिलीज
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म सेक्टर 36 काफी पसंद की गई है। 12वीं पास फिल्म से वाह-वाही लूटने वाले विक्रांत अब द साबरमती रिपोर्ट से एक बार फिर दर्शकों को बेताब करने के लिए तैयार हैं। ये फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story