Alok Chatterjee: दिग्गज रंगकर्मी और NSD गोल्ड मेडलिस्ट आलोक चटर्जी का निधन; इरफान खान के थे करीबी

Alok Chatterjee Death: रंगमंच के दिग्गज अभिनेता आलोक चटर्जी नहीं रहे। मंगलवार तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली। वह MPSD के पूर्व निदेशक थे। आलोक चटर्जी NSD में अभिनेता इरफान खान के करीबी थे।;

Update:2025-01-07 14:02 IST
आलोक चटर्जी रंगमंच के दिग्गज कलाकार थे।Irrfan khan NSD batchmate and theatre actor Alok Chatterjee passes away at 64
  • whatsapp icon

Alok Chatterjee Death: रंगमंच के जाने-माने कलाकार और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके दिग्गज अभिनेता आलोक चटर्जी का निधन हो गया है। मंगलवार तड़के 64 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और उनके शरीर में इन्फेक्शन फैल गया था। इसके चलते उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। सोमवार देर रात तबीयत गंभीर होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रात करीब 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 

स्वानंद किरकिरे ने जताया शोक 
मशहूर लिरिसिस्ट स्वानंद किरकिरे ने अपने करीबी दोस्त आलोक चटर्जी के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- आलोक चटर्जी .. एक नायाब अभिनेता चला गया ! वो NSD में इरफान खान के बैचमेट थे। इरफान अगर कालिदास थे तो आलोक चटर्जी विलोम! विलोम अपने कालिदास से मिलने चला गया! आपकी आत्मा को शांति मिले आलोक भाई! दिग्गज कलाकार के निधन से रंगमंच क्षेत्र में शोक की लहर है। स्वानंद किरकिरे के पोस्ट पर तमाम फैंस शोक व्यक्त कर रहे हैं। 

बता दें, आलोक चटर्जी मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय (MPSD) के पूर्व निदेशक थे और रंगमंच के मंझे हुए कलाकार थे। वह कभी भोपाल और कभी जबलपुर में रहा करते थे। उन्होंने भोपाल में कई नाटकों का निर्देशन किया है। 

NSD गोल्ड मेडलिस्ट थे आलोक चटर्जी 
आलोक चटर्जी ने दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई की थी और वह NSD के गोल्ड मेडलिस्ट थे। दिवंगत अभिनेता इरफान खान उनके बैचमेट थे। 1984 से 1987 तक इरफान और आलोक चटर्जी ने कई नाटकों में अभिनय किया था। आलोक चटर्जी का थिएटर में बहुत बड़ा योगदान माना जाता है। दिग्गज दिवंगत अभिनेता ओम पुरी के बाद आलोक चटर्जी दूसरे अभिनेता थे जिन्हें NSD का गोल्ड मेडल मिला।

Similar News