Logo
Friday OTT Release: इस शुक्रवार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। क्योंकि ओटीटी पर इन शानदार फिल्मों और सीरीज की स्ट्रीमिंग होने जा रही है। देखें पूरी लिस्ट।

Friday OTT Release: हर शुक्रवार की तरह इस शुक्रवार भी ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने ये शानदार फिल्में और सीरीज आ रही हैं। ये फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, प्राइम वीडियो और जी-5 पर दस्तक देंगी। आइए देखते हैं इस शुक्रवार ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज की लिस्ट।

विदुथलाई पार्ट 2
वेत्रिमारन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें साउथ अभिनेता विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में नजर आए। बता दें कि फिल्म साउथ भाषा में पहले ही ओटीटी पर स्ट्रीम हो चुकी है। अब फिल्म को हिंदी भाषा में 28 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर स्ट्रीम किया जाएगा।

ओम काली जय काली
यह एक माइथोलॉजिकल तमिल वेब सीरीज है, जो 28 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है। इसका निर्देशन रामू चेल्लाप्पा ने किया है।

मुफासा- द लॉयन किंग
यह एक हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म है, जो 28 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने जा रही है। यह फिल्म साल 1994 में आई फिल्म 'द लायन किंग' का प्रीक्वल और इसके साल 2019 के रीमेक का सीक्वल है। बता दें कि मूवी के मुफासा के किरदार के लिए शाहरुख़ ख़ान ने अपनी आवाज दी है। 

5379487
News Hub