Neha Kakkar: प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपने कॉन्सर्ट के लिए ट्रोल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नेहा स्टेज पर फूट-फूटकर रोती दिख रही हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि नेहा कॉन्सर्ट के लिए 3 घंटे की देरी से पहुंची थीं जिसके बाद ऑडियंस का गुस्सा आसमान पर पहुंच गया था। जिसके बाद नेहा स्टेज पर रो पड़ीं। अब उन्हें ट्रोल करने वालों को नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने जवाब दिया है।
टोनी कक्कड़ ने बहन नेहा का किया सपोर्ट
सिंगर- म्यूजीशियन टोनी कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर दो क्रिप्टिक पोस्ट किए हैं जो नेहा कक्कड़ की ट्रोलिंग को लेकर हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए हैं जिसमें उन्होंने नेहा के मेलबर्न कॉन्सर्ट के ऑर्गेनाइजर्स का जिक्र किए बिना कहा- "मान लीजिए कि मैं आपको अपने शहर में एक इवेंट के लिए इन्वाइट करता हूं और व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेता हूं। आपका होटल बुक करना, कार, एयरपोर्ट से आपको लेना और टिकट, सबकुछ।
...अब कल्पना कीजिए कि आप वहां पहुंचते हैं तो पाते हैं कि कुछ भी बुक नहीं है। एयरपोर्ट पर आपको रिसीव करने के लिए कोई कार नहीं है, कोई होटल में रिजर्वेशन नहीं और न ही टिकट बुक हैं। ऐसी परिस्थिति में किसे दोषी ठहराया जाए?"
ये भी पढ़ें- कॉन्सर्ट में फूट-फूट कर रोने लगीं नेहा कक्कड़: चिढ़कर फैंस ने बोला- वापस जाओ; जानें क्या है वजह
उन्होंने दूसरे पोस्ट में लिखा- "आर्टिस्ट मर्यादा में रहे और जनता?" इसके अलावा उन्होंने कुछ ट्रोलर्स के स्क्रीनशॉट भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किए हैं जो उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर रहे थे। अपने पोस्ट से टोनी कक्कड़ ने नेहा कक्कड़ के शो ऑर्गेनाइजर पर निशाना साधा है।