Naveen Kasturia Wedding: टीवीएफ पिचर्स, एस्पिरेंट्स, मिथ्या जैसे मशहूर शोज में नजर आ चुके अभिनेता नवीन कस्तूरिया शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने अपनी लेडी लव शुभांजलि शर्मा संग राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लिए। नवीन और शुभांजलि की शादी की पहली तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। एक्टर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर शादी की दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए वेडिंग अनाउंस की।

नवीन कस्तूरिया ने 3 दिसंबर को अपनी शादी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में वह गर्लफ्रेंड शुभांजलि संग शादी के फेरे लेते और रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। पहली फोटो में वह शुभांजलि की मांग में सिंदूर भर रहे हैं और दूसरी में दोनों सात वचन लेते दिख रहे हैं। एक्टर ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- 'चट मंगनी पट ब्याह'। न्यूली वेड्स का वेडिंग लुक काफी खूबसूरत है। 

नवीन कस्तूरिया ने अपनी लेडी लव के साथ उदयपुर की एक खूबसूरत लोकेशन पर शादी रचाई है। इस वक्त उनकी ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अभिनेता की शादी को खास बनाने के लिए उनके करीबी दोस्त और कई पॉपुलर सितारे भी शामिल हुए। टीवीएफ के संस्थापक अरुणाभ कुमार, एक्टर अमोल पाराशर, नमिता दुबे, सनी हिंदुजा और शिवांकित सिंह परिहार सहित टीवीएफ टीम के अन्य कलाकार भी शादी समारोह में शामिल हुए थे। अनमोल पाराशर ने नवीन-शुभांजलि की शादी के जश्न की तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। 

वेब शो ट्रप्लिंग में नवीन कस्तूरिया के को-एक्टर रहे अनमोल पाराशर ने कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए जिसमें तमाम स्टार्स जश्न में डांस करते जदिख रहे हैं। वहीं एक वीडियो में नवीन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ जुम्मा चुम्मा देदे गाने पर डांस कर रहे हैं। 

नवीन कस्तूरिया का वर्क फ्रंट
आपको बता दें, नवीन कस्तूरिया को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 2015 में आए उनके शो 'पिचर्स' से मिली थी। अमित गोलानी द्वारा निर्देशित इस शो में चार यंग ऑन्ट्रेप्रेन्योर की कहानी बताई गई थी जो अपनमे स्टार्टअप में चुनौतियों का सामना करते हैं। हाल ही में एक्टर को 'मिथ्या 2' में देखा गया था। उनकी अपकमिंग टीवी सीरीज़ 'सपने वर्सेज एवरीवन' है।