Maine Pyar Kiya: 1989 में निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' आज भी काफी पसंद की जाती है। इस फिल्म से अभिनेता सलमान खान ने बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था और रातों-रात वह बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए थे। तो वहीं भग्यश्री ने भी फिल्म से डेब्यू किया था।

दोनों की जोड़ी खुबू हिट हुई। लेकिन क्या आप जनते हैं कि इस फिल्म के लिए भग्यश्री नहीं बल्कि उपसाना सिंह मेकर्स की पहली पसंद थीं। उपासना सिंह को ये फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन बाद में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया। क्या थी वजह, जानिए।

उपासना सिंह थीं सूरज बड़जात्या की पहली पसंद
टीवी शोज और कई फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री उपासना सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह मैंने प्यार किया में मुख्य भूमिका के लिए पहली पसंद थीं। लेकिन उन्हें बाद में भाग्यश्री से रिप्लेस कर दिया गया। वजह थी सलमान खान की हाइट।

ये भी पढ़ें- Reveals: मंदाकिनी नहीं खुशबू सुंदर होती 'राम तेरी गंगा मैली' की लीड, राज कपूर ने इस वजह से बदला फैसला

उपासना सिंह ने बताया कि उन्होंने सुमन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था जिसके लिए डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने उन्हें सिलेक्ट कर लिया था। एक्ट्रेस ने कहा, "उन्होंने मुझे फिल्म के बारे में और मेरी भूमिका के बारे में सब कुछ बताया था और कहा कि मैं उनकी तरफ से ओके हूं। लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि मैं मुंबई आकर उनके पिता से मिलूं।" 

इस वजह से हाथ से निकला रोल 
बाद में सूरज बड़जात्या ने उन्हें अपने पिता राज कुमार बड़जात्या से मिलवाया और उन्होंने उपासना सिंह को इस रोल के लिए मंजूरी नहीं दी और उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि सलमान खान के आगे उनकी ज्यादा हाइट होने की वजह से उन्हें फिल्म में रोल नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- Sajid Khan: '6 साल में कई बार सुसाइड करने का सोचा', जब MeToo आरोपों से जूझे साजिद खान, बेचना पड़ा घर

उपासना ने आगे बताया कि कई सालों बाद जब वह राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' में काम कर रही थी तब राज कुमार बड़जात्या ने पब्लिकली खुलासा किया था कि उपासना मैंने प्यार किया में सुमन के रोल के लिए पहली पसंद थीं। उन्होंने कहा- "वहां करीना, अभिषेक और ऋतिक सभी मौजूद थे। उन्होंने सबके सामने कहा- 'क्या तुम लोगों को पता है 'मैंने प्यार किया' के लिए पहली पसंद कौन थीं?' बड़जात्या ने कहा उपासना! और हर कोई शॉक्ड रह गया। मैंने इसके बारे में किसी को खुद से नहीं बताया था क्योंकि मैं रोल खो चुकी थी।"