फिर ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला: बोलीं- 'बद्रीनाथ के पास मेरे नाम का मंदिर, लोग पूजते हैं', लोगों ने खूब उड़ाया मजाक

Urvashi Rautela claims she has mandir on her name in Uttarakhand, Viral video
X
उर्वशी रौतेला का दावा है कि बद्रीनाथ में उनके नाम का एक मंदिर है।
Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपने बयान से चर्चा में आ गई हैं। इस बार उन्होंने दावा किया है कि उत्तराखंड में उनके नाम का मंदिर है लोग उन्हें पूजते हैं। देखिए वायरल वीडियो।

Urvashi Rautela: जब बात अभिनय जगत के दिग्गजों की आती है तो एक लिस्ट जो हमेशा ही सबसे खास रही है, वो है उन मशहूर हस्तियों के नाम जिनके लिए फैंस ने मंदिर बनाए हैं। अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और नयनतारा जैसे सितारों को बेपनाह प्यार करने वाले फैंस ने उनके लिए मंदिर बनवाए हैं। अब लगता है कि इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का नाम भी शामिल हो गया है। ये हम नहीं, बल्कि उर्वशी ने खुद मुंहजबानी बताया है। इसके कारण लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

उर्वशी नाम के मंदिर के लिए ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में शॉकिंग बाते कहीं। उर्वशी रौतेला ने कहा- "उत्तराखंड में पहले से ही मेरे नाम का एक मंदिर है, उर्वशी मंदिर। आप बद्रीनाथ के मंदिर के दर्शन करने जाओगे ना, उसके ठीक बाजू में एक मंदिर है, जिसे 'उर्वशी मंदिर' कहा जाता है।" जब हैरानी के साथ कनन ने एक बार नहीं, दो बार नहीं, बल्कि तीन बार उनसे पुष्टि करने की कोशिश की कि क्या वह सच कह रही हैं, तब हर बार उर्वशी ने कहा "हां, उर्वशी मंदिर वहीं पर है"। जब उनसे पूछा गया कि क्या लोग वहां जाते हैं और माथा टेकते हैं?, तो उन्होंने कहा- हां वहां मंदिर है... वहां लोग जाएंगे तो यही तो करेंगे।

एक्ट्रेस ने आगे कह कि वह उत्तराखंड की तरह साउथ इंडिया में भी अपना एक मंदिर चाहती हैं क्योंकि उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी काम किया है और वहां उनका करियर तेजी से चल रहा है। उर्वशी कहती हैं, "पिछले डेढ़ साल में मैंने मेगास्टार चिरंजीवी के साथ डेब्यू किया। फिर मैंने पवन कल्याण गारू के साथ काम किया, दो फिल्मों में, फिर मैंने बलाया बाबू के साथ काम किया। मेरी बस यही चाहत है कि अगर उनके मंदिर हैं तो दक्षिण भारत में मेरे प्रशंसकों के लिए भी मेरा मंदिर हो।"

फैंस ने किए मजेदार कमेंट
उनका ये बयान इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है। लोग उर्वशी रौतेला को ऐसे अजीब कॉन्फिडेंस के लिए ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'यह सच है कि वहां उर्वशी का मंदिर है, लेकिन यह उनके जन्म से बहुत पहले से है और यह उर्वशी देवी (ऋषि नारायण) नामक एक अप्सरा को समर्पित है, जिन्हें नृत्य कौशल वाली सबसे खूबसूरत अप्सरा माना जाता था और वे राजा पुरुरवा की पत्नी थीं। इसका उर्वशी रौतेला से कोई लेना-देना नहीं है। वे बस एक ही नाम साझा करती हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा- अब इन्हें साइकेट्रिस्ट की जरूरत है। तीसरे ने लिखा- इनका दिमागी संतुलन बिगड़ चुका है। अन्य ने लिखा- 'कब तक ठीक हो जाएंगी?'

आपको बता दें, इससे पहले उरव्शी रौतेला सैफ अली खान पर हुए चाकूबाजी हमले के सवाल पर भी खूब ट्रोल हुई थीं। जब उनसे इस घटना के बारे में पूछा गया था तब उर्वशी अपनी फिल्म डाकू महाराज का प्रमोशन करते हुए अपनी डायमंड रिंग और घड़ी दिखाने लगी थीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story