उर्वशी रौतेला ने तमन्ना पर कसा तंज!: 'सॉरी बोल' गाने को 'नशा' से बेहतर बताने वाली पोस्ट की शेयर फिर की डिलीट

Viral: उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर फैंस का ध्यान खींचा है। हाल ही में उन्होंने एक फैन के कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें उनके गाने की तुलना तमन्ना भाटिया के 'नशा' से की गई थी।;

Update:2025-04-15 15:14 IST
उर्वशी रौतेला ने तमन्ना भाटिया के गाने को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था।Urvashi Rautela deletes post against Tamannaah Bhatia song Nasha
  • whatsapp icon

Urvashi Rautela Viral Post: बॉलीवुड हसीना उर्वशी रौतेला ने हाल ही में सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' में एक डांस नंबर किया था। इस गाने का नाम 'सॉरी बोल' है जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। इसी दौरान 'रेड 2' का गाना 'नशा' भी रिलीज हुआ जिसमें तमन्ना भाटिया ने अपने सिजलिंग अवतार में आइटम नंबर दिया था। लेकिन अब उर्वशी ने सोशल मीडिया पर एक हरकत कर फैंस का ध्यान खींचा है। दरअसल एक्ट्रेस ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया जिसमें किसी फैन ने उनका गाना तमन्ना के गाने से बेहतर बताया था।

उर्वशी रौतेला का पोस्ट हो रहा वायरल
सोमवार को उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक कमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें एक फैन ने 'जाट' से उनके गाने 'सॉरी बोल' की तुलना तमन्ना के 'रेड 2' से 'नशा' से की थी। कमेंट में लिखा था, "यह गाना नशा से कहीं ज्यादा बेहतर है।" बाद में एक्ट्रेस ने ये पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन एक रेडिट यूजर ने स्क्रीनशॉट लेकर प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया।

First lady to be blatenly arrogant
byu/Fragrant_Painter_193 inBollyBlindsNGossip

ये भी पढ़ें- Nasha Song: तमन्ना भाटिया का सिजलिंग अवतार, 'रेड 2' के 'नशा' गाने में बिखेरी 'आज की रात' जैसी अदाएं

फैंस ने किया ट्रोल
उर्वशी पर तंज कसते हुए एक रेडिट यूजर ने लिखा, "वह ऐसा कैसे कर सकती हैं? दुनिया की सबसे कम उम्र की, सबसे खूबसूरत महिला होने के नाते, उनकी कुछ ज़िम्मेदारियां हैं - हर बार जब उनका कोई नया काम रिलीज़ होता है, तो खुद की तारीफ करने वाली वह पहली व्यक्ति होती हैं।" एक अन्य ने कमेंट किया, "पहली महिला जो बहुत घमंडी है।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह इनका पहली बार नहीं है, आप सब भूल रहे हैं कि जब गेम चेंजर फ्लॉप हुई थी, तब उन्होंने कियारा का नाम लिया था।"

बताते चलें, इससे पहले, अपनी फिल्म 'डाकू महाराज' के प्रमोशन के दौरान, उर्वशी ने 'गेम चेंजर' के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर टिप्पणी की थी और एक इंटरव्यू में कहा था, "शंकर सर एक बहुत ही मशहूर निर्देशक हैं। मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है, इंडियन 2 में। मुझे लगता है कि यह पूरा ही गेम चेंज हो गया क्योंकि जाहिर तौर पर उस फिल्म का भी बहुत ज़्यादा प्रमोशन किया गया था।"

Similar News