Baby John OTT Release: 'बेबी जॉन' ने दी ओटीटी पर दस्तक, जानें कब और कहां देखें वरुण धवन की फिल्म

Varun Dhawan, keerthy suresh film Baby John OTT Release: know where to watch
X
'बेबी जॉन' में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश मुख्य भूमिका में हैं।
Baby John OTT Release: वरुण धवन स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'बेबी जॉन' सिनेमाघरों में रिलीज के बाद ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इसे आप कहां और कब देख सकेंगे, आइए जानते हैं।

Baby John OTT Release: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर 'बेबी जॉन' 25 दिसबंर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर काफी बज़ था और वरुण फिल्म में एक्शन और थ्रिलर का डोज देते हुए जबरदस्त लगे थे। हालांकि थिएटर्स में फिल्म को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। लेकिन जो लोग मल्टीप्लेक्स पर इसका आनंद नहीं ले पाए हैं उनके लिए खुशखबरी है क्योंकि अब इसे आप घर बैठे ही देख सकते हैं।। बेबी जॉन ओटीटीट पर रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं ‘बेबी जॉन’ को ओटीटी पर कब और कहां देख सकते हैं।

‘बेबी जॉन’ ओटीटी पर कहां हुई रिलीज?
हाल ही में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बेबी जॉन’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इससे पहले ये फिल्म 249 रुपये के रेंट पर प्राइम वीडियो में उपलब्ध थी, लेकिन अब ये सभी सब्सक्राइबर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। प्राइम वीडियोज़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें- Chhatrapati Shivaji Maharaj: छत्रपती शिवाजी के अवतार में ऋषभ शेट्टी मचाएंगें बवाल, नई फिल्म से पोस्टर किया रिलीज़

बेबी जॉन की स्टार कास्ट वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए इसका अनाउंसमेंट किया है। बेबी जॉन में वरुण धवन डबल रोल में नजर आ रहे हैं। उनके अलावा जैकी श्रॉफ फिल्म में खलनायक की भूमिका में हैं।

बेबी जॉन का डायरेक्शन साउथ फिल्ममेकर कलीस ने किया है। इसे 'जवान' डायरेक्टर एटली ने प्रोड्यूस किया है। बेबी जॉन एटली की 2016 की तमिल फिल्म थेरी की रीमेक है। 100 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बुरा रहा। फिल्म महज 65 करोड़ ही कमा पाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story