Varun and Natasha Airport Look : एयरपोर्ट पर बेटी लारा के साथ स्पॉट हुए वरुण और नताशा, पैपराजी पर फूटा फैंस का गुस्सा, जानिए क्यों...

Varun and Natasha with Lara : अभिनेता वरुण धवन उनकी पत्नी नताशा दलाल और बेटी लारा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। यह पहली बार है कि, जब वरुण और नताशा अपनी बेटी लारा के साथ सार्वजनिक रूप से एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। हालांकि, जैसे ही पैपराजी ने लारा और नताशा का फोटो लेने का सोचा, वैसे ही बवाल मचने लग गया।
पैपराजी पर फैंस ने गुस्सा क्यों किया
वरुण और नताशा चेक-इन कर रहे थे और नताशा ने लारा को अपनी बाहों में थाम रखा था। इस दौरान पपराजी ने उनके परिवार की तस्वीरें और वीडियो खींचे। इस दौरान एक वीडियो में लारा का चेहरा नजर आने पर वरुण के फैंस ने नाराजगी जताई। उन्होंने पैपराजी पर उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
एयरपोर्ट लुक में दिखा स्टाइलिश अंदाज
आपकी जानकारी के लिए बता दें, वरुण, नताशा और लारा का एयरपोर्ट लुक चर्चा में है। वरुण ने ब्लैक टी-शर्ट, ग्रे पैंट और ब्लैक जैकेट पहना हुआ था। उन्होंने अपने लुक को रेड और ब्लैक शूज, बैकपैक, बीनी और सनग्लासेस के साथ पूरा किया। उनकी यह वेकेशन-रेडी स्टाइल काफी कूल और कैजुअल नजर आई। वहीं नताशा दलाल ने डार्क कलर के को-ऑर्ड सेट में अपने स्टाइलिश अंदाज को दिखाया। वह अपनी बेटी लारा को गोद में थामे हुए बेहद खूबसूरत लग रही थीं। बेटी लारा ने व्हाइट आउटफिट पहन रखा था, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थीं।
इसे भी पढ़े : Alia and Ranbir with Raha : मां और बेटी के खुशनुमा पल, पैपराजी को फ्लाइंग किस देती नजर आईं राहा
परिवार की प्राइवेसी का सम्मान
इस घटना के बाद यह सवाल उठता है कि सेलेब्रिटी बच्चों की प्राइवेसी का सम्मान कैसे किया जाए। वरुण और नताशा ने अब तक अपनी बेटी को मीडिया से दूर रखने की पूरी कोशिश की है और इस घटना ने इस बात पर बहस छेड़ दी है कि बच्चों की प्राइवेसी कितनी अहम है। वरुण, नताशा और लारा के इस फैमिली मोमेंट ने फैंस को जहां एक तरफ खुश किया, वहीं दूसरी तरफ यह घटना मीडिया और फैंस के बीच प्राइवेसी को लेकर संवाद की जरूरत को भी उजागर करती है।
'बेबी जॉन' की सफलता के बाद छुट्टियों का प्लान
वरुण धवन ने अपनी नई फिल्म "बेबी जॉन" की सफलता के बाद यह वेकेशन प्लान किया है। साथ ही न्यू ईयर मनाने के लिए भी वेकेशन किया जाने वाला है। दरअसल, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और दर्शकों से खूब सराहना बटोर रही है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS