Logo
Chhaava leaked: विक्की कौशल की 500 करोड़ी फिल्म 'छावा' की कमाई पर ग्रहण लग गया है। फिल्म इंटरनेट पर लीक हो गई है जिसको लेकर मुंबई पुलिस में केस दर्ज हुआ है।

Chhaava leaked Online: विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 500 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। लेकिन इसी बीच इसकी कमाई पर ग्रहण लग गया है। दरअसल, रिलीज के 27 दिन बाद 'छावा' ऑनलाइन लीक हो गई है। कुल 1,818 डिजिटल लिंक्स पर 'छावा' का अवैध सर्कुलेशन पाया गया है जिसके बाद फिल्म की पायरेसी को लेकर मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है।

ANI की खबर के मुताबिक, विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों पर फिल्म 'छावा' के अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में मुंबई पुलिस में FIR दर्ज की गई है। ये शिकायत 'छावा' मेकर्स मैडॉक फिल्म्स की एंटी-पायरेसी एजेंसी- अगस्त एंटरटेनमेंट के CEO रजत राहुल हक्सर (उम्र 37) ने की है।

शिकायतकर्ता ने बताया कि फिल्म को 1,818 इंटरनेट लिंक के माध्यम से अवैध रूप से स्ट्रीम किया जा रहा है, जिससे कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन हुआ साथ ही थिएट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन पर असर पड़ा।

14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। यह पहले ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म में विक्की कौशल ने उनके किरदार को पर्दे पर जीवंत कर दिया है। फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। छावा में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

 

jindal steel jindal logo
5379487