Vidaamuyarchi BO Day 1: ओपनिंग डे पर अजित कुमार की 'विदामुयार्ची' का तहलका, पहले दिन किया बंपर कलेक्शन

Vidaamuyarchi box office Day 1: Ajith Kumar, Trisha Krishnan film opening day Collection
X
'विदामुयार्ची' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 1: अजित कुमार स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'विदामुयार्ची' की ओपनिंग बेहद शानदार हुई है। इसके तमिल और तेलुगू सिनेमाघरों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जबरदस्त हैं।

Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 1: साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार अजित कुमार और त्रिशा कृष्णन स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म 'विदामुयार्ची' सिनेमाघरों में 6 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। थिएटर्स में अजित कुमार के फैंस की ताबड़तोड़ भीड़ देखने को मिल रही है। इसी बीच पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस बंपर ओपनिंग की। एडवांस बुकिंग के साथ फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। जानिए 'विदामुयार्ची' का पहले दिन का कलेक्शन।

अजित कुमार ने इस फिल्म से बड़े पर्दे पर करीब 2 साल बाद कमबैक किया है। इससे पहले एक्टर साल 2023 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'थुनिवू' में नजर आए थे। वहीं 'विदामुयार्ची' से एक बार फिर उन्होंने सिनेमाघरों में दस्तक देकर फैंस का दिल जीत लिया है।

ये भी पढ़ें- Vidaamuyarchi Review: बॉक्स ऑफिस पर छाई अजित कुमार की 'विदामुयार्ची', पहले ही दिन मचाया धमाल, जानें रिव्यू

  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'विदामुयार्ची' ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ रुपए के साथ जबरदस्त ओपनिंग की है।
  • फिल्म तमिल भाषा में 21.5 करोड़ रुपए और तेलुगु वर्जन में 50 लाख रुपये की कमाई की है।

वहीं अजित कुमार की पिछली फिल्म 'थुनिवु' ने रिलीज के पहले दिन भारत में 24.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं वीकेंड तक 'विदामुयार्ची' के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में एजाफा देखा जा सकता है। फिल्म में अर्जुन सरजा, तृषा कृष्णन और रेजिना कैसेंड्रा अहम रोल में हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story