Vidaamuyarchi Review: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजित कुमार लंबे समय से अपनी फिल्म 'विदामुयार्ची' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म गुरुवार, 6 फरवरी को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। मगिज थिरुमेनी के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले ही दिन दर्शकों पर अपना जादू चलाती दिखाई दी। सोशल मीडिया पर फिल्म को अच्छे और पॉजिटिव रिव्यू भी मिल रहे हैं।
फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट इतनी बढ़ गई कि तमिलनाडु के सुबह 4 बजे के शो में हाउसफुल था। दर्शक फिल्म देखने के बाद भी थिएटर के बाहर अजित कुमार के गानों पर नाचते नजर आए।
ये भी पढ़े- Loveyapa Screening: आमिर-सलमान और शाहरुख की तिगड़ी ने लूटी महफिल, 'लवयापा' की स्क्रीनिंग में उमड़े सेलेब्स
Yes,Finally Thala tharisam after 2 long years.The movie off to a great start with twist and turns in the first half, As. Magizh Said there is no grand intro for Thala but they stick to the genre they have taken. NOTACOMMERCIALMOVIE.#VidaaMuyarchi #Ajithkumar #VidaaMuyarchireview pic.twitter.com/nK2fyTjXea
— Chandru (@Chandrrruuu) February 6, 2025
इतना ही नहीं, फैंस थिएटर के अंदर भी खूब नाचते और सीटी बजाते दिखाई दिए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
I think only one actor in Tamilnadu have this type of crazy fans 🔥#VidaaMuyarchi #VidaamuyarchiFdfspic.twitter.com/irD0BrGZUV
— God (@__R0MAN__) February 5, 2025
एडवांस बुकिंग ने तोड़ा रिकोर्ड
सैक्निल्क के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर एडवांस बुकिंग से 46 करोड़ 50 लाख की बंपर कमाई की। इसके साथ ही ओपनिंग डे के लिए फिल्म के 7,15,631 टिकट पहले ही बिक चुके थे। बता दें कि फिल्म के पहले दिन के शो के लिए घरेलू स्तर पर 20.75 करोड़ रुपए और विदेश से 925,000 अमेरिकी डॉलर की बुकिंग हुई है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 55 करोड़ से भी ऊपर जाने वाला है।
यह फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है, जिसमें अर्जुन यानी अजित कुमार अपनी खोई हुई बीवी कायल की तलाश कर रहा है। इस दौरान वह एक खतरनाक गैंग के काले राज़ से पर्दा उठाता है। इस फिल्म में अजित कुमार के अलावा तृषा कृष्णन, रेजिना कैसंड्रा और अर्जुन सरजा भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।