Logo
Vidaamuyarchi Review: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार ने एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री की। अभिनेता की फिल्म 'विदामुयार्ची' 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म देखकर फैंस ने क्या कहा, आइए जानते हैं।

Vidaamuyarchi Review: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजित कुमार लंबे समय से अपनी फिल्म 'विदामुयार्ची' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म गुरुवार, 6 फरवरी को थिएटर में रिलीज हो चुकी है। मगिज थिरुमेनी के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले ही दिन दर्शकों पर अपना जादू चलाती दिखाई दी। सोशल मीडिया पर फिल्म को अच्छे और पॉजिटिव रिव्यू भी मिल रहे हैं।

फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट इतनी बढ़ गई कि तमिलनाडु के सुबह 4 बजे के शो में हाउसफुल था। दर्शक फिल्म देखने के बाद भी थिएटर के बाहर अजित कुमार के गानों पर नाचते नजर आए।

ये भी पढ़े- Loveyapa Screening: आमिर-सलमान और शाहरुख की तिगड़ी ने लूटी महफिल, 'लवयापा' की स्क्रीनिंग में उमड़े सेलेब्स

 इतना ही नहीं, फैंस थिएटर के अंदर भी खूब नाचते और सीटी बजाते दिखाई दिए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

एडवांस बुकिंग ने तोड़ा रिकोर्ड
सैक्निल्क के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर एडवांस बुकिंग से 46 करोड़ 50 लाख की बंपर कमाई की। इसके साथ ही ओपनिंग डे के लिए फिल्म के 7,15,631 टिकट पहले ही बिक चुके थे। बता दें कि फिल्म के पहले दिन के शो के लिए घरेलू स्तर पर 20.75 करोड़ रुपए और विदेश से 925,000 अमेरिकी डॉलर की बुकिंग हुई है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 55 करोड़ से भी ऊपर जाने वाला है।

ये भी पढ़े- Re-Release: वैलेंटाइन वीक में दोबारा रिलीज होंगी 'सिलसिला', 'चांदनी' जैसी क्लासिक रोमांटिक फिल्में, नोट कर लें डेट

यह फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है, जिसमें अर्जुन यानी अजित कुमार अपनी खोई हुई बीवी कायल की तलाश कर रहा है। इस दौरान वह एक खतरनाक गैंग के काले राज़ से पर्दा उठाता है। इस फिल्म में अजित कुमार के अलावा तृषा कृष्णन, रेजिना कैसंड्रा और अर्जुन सरजा भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

5379487