Vijay-Tamannaah: विजय वर्मा ने तमन्ना भाटिया संग क्यों नहीं छिपाया अपना रिश्ता? एक्टर ने किया खुलासा!

Vijay Varma REVEALS why he did not hide his relationship with Tamannaah Bhatia
X
Tamannaah Bhatia-Vijay Varma
Vijay Varma: विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया अब एक ऑफिशियल रिलेशनशिप में हैं। दोनों ने अपना रिश्ता दुनिया से नहीं छिपाया। अभिनेता ने हाल ही में इसपर खुलकर बात की है।

Tamannaah Bhatia-Vijay Varma: जहां एक ओर बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेलेब्स अपने लव अफेयर को गुपचुप रखते हैं, तो वहीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का रिलेशनशिप किसी से छिपा नहीं है। दोनों अब सावर्जिनक तौर भी पर एक-दूसरे को प्यार का इजहार करने से नहीं कतराते हैं और खुल्लम-खुला इश्क फरमाते हैं।

कपल को अक्सर कई मौकों पर साथ स्पॉट किया जाता है, इसके अलावा दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैं। ऐसे में जहां कई सेलेब्स अपने रिश्ते को कभी ऑफिशियल नहीं करते वहीं विजय ने तमन्ना से अपने प्यार को जगजाहिर किया है। उन्होंने ऐसा क्यों किया, इसका जवाब खुद एक्टर ने दिया है।

तमन्ना संग खुले रिश्ते में हैं विजय
शुभंकर मिश्रा यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान विजय वर्मा से पूछा गया कि उन्होंने दुनिया से अपने रिश्ते को क्यों नहीं छिपाया, जो उन्होंने कहा- "मुझे लगता है कि हम दोनों इस बात पर सहमत थे कि अगर हम एक साथ समय बिताना पसंद करते हैं और अगर हम एक-दूसरे को पसंद करते हैं, तो हमें इसे छिपाने की कोई ज़रूरत नहीं है। किसी भी रिश्ते को छुपाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है... आप एक साथ बाहर नहीं जा सकते... आपके दोस्त आपकी साथ में तस्वीरें नहीं खींच सकते। मुझे ऐसी पाबंदियां पसंद नहीं हैं। मैं पिंजरे में बंद नहीं होना चाहता था... मैं अपनी फीलिंग्स को पिंजरे में कैद नहीं करना चाहता था।"

उन्होंने आगे तमन्ना के साथ अपनी प्राइवेसी पर कहा- "मेरे पास हम दोनों की 5000 से भी ज्यादा फोटोज हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर कहीं नहीं मिलेंगी, क्योंकि वह हम दोनों के लिए प्राइवेट है।"

एक साल से रिश्ते में है कपल
बता दें कि विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया 1 साल से रिलेशनशिप में हैं। उनकी डेटिंग की अफवाहें पहली बार तब सुर्खियों में आईं जब कपल को साल 2023 में न्यू ईयर के जश्न में गोवा में किस करते देखा गया था। एक्ट्रेस ने उसी जून 2023 में विजय संग अपना रिश्ता आधिकारिक तौर पर कंफर्म कर दिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story