Vikas Sethi Film: टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर विकास सेठी के निधन से हर कोई शॉक्ड है। 7 सितंबर की देर रात कार्डियेक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया था जिसकी पुष्टि रविवार को हुई। विकास महज 48 साल के थे।
उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहीं तो होगा' और 'ससुराल सिमर', कसौटी जिंदगी की और 'गीत हुई सबसे पराई' जैसे कई डेली सोप सीरीयल्स में काम किया था। इसके अलावा वह कई फिल्मों में छोटे-मौटे रोल्स में भी नजर आए थे। इन्ही में से एक फिल्म है करण जौहर की 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम'।
ये भी पढ़ें- Vikas Sethi Death: विकास सेठी की मौत से उठा पर्दा, एक्टर की पत्नी ने अब बताया सच!
'कभी खुशी कभी गम' में बने थे रॉबी
जी हां, दिवंगत एक्टर विकास कुमार को आपने फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में जरूर नोटिस किया होगा। इस फिल्म में वह रॉबी के किरदार में नजर आए थे जो करीना कपूर के डेट पार्टनर होते हैं। दरअसल फिल्म का आईकॉनिक सीन है जिसमें करीना यानी पू उर्फ पूजा की कॉलेज में एंट्री होती है। जब पू कॉलेज में अपनी दो सहेलियों के साथ घूमती है तभी विकास सेठी जो रॉबी के किरदार में हैं, वह अपनी फैंसी बाइक पर खेड़े होकेर पूछते हैं, 'हे पू मूवी टुनाइट?' तभी पू अपने आइकॉनिक अंदाज में कहती हैं- 'टेल मी हाउ इट वॉज़'।
फिर पू की सहेलियां उससे पूछती हैं कि 'वह रॉबी, जो कॉलेज में हर लड़की के दिल की धड़कन है, उसके लिए तुम ऐसा 'रवैया' क्यों दिखाती हो'। इसपर पू जवाब देती है, “वह अच्छा है, लेकिन वह मेरे टाइप का नहीं है।”
इसके अलावा फिल्म में जब पू कॉलेज की प्रॉम नाइट जाती है जब रॉबी उन्हें रिसीव करने रायचंद्स के घर आता है। फिल्म का सुपरहिट गाना 'यू आर माय सोनिया' में भी विकास सेठी को करीना और ऋतिक रोशन के साथ देखा जा सकता है।
जॉन अब्राहम को ऑफर हुआ था रोल
'कभी खुशी कभी गम' में रॉबी के रोल के लिए पहले करण जौहर ने जॉन अब्राहम को ये रोल ऑफर किया था। इसका खुलासा उन्होंने 2004 में कॉफी विद करण में किया था। लेकिन छोटा रोल होने की वजह से जॉन अब्राहम ने ये ऑफर ठुकरा दिया था जिसके बाद विकास सेठी ने इसे निभाया था।