Vikrant Massey Announces Retirement From Acting: '12वीं फेल' और 'द साबरमती रिपोर्ट' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से दिल जीतने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने अचानक एक्टिंग छोड़ने का ऐलान किया है। इस खबर के सामने आने के बाद एक्टर के चाहने वाले मायूस हो गए हैं। साथ ही पोस्ट पर सेलेब्स के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं और अब पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किया ऐलान
दरअसल, विक्रांत मैसी ने इस पोस्ट में लिखा कि "पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय अद्भुत रहा है। मैं आप सभी को आपके अमिट समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को संभालूं और घर वापस लौट जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक अभिनेता के तौर पर भी।"
उन्होंने आगे लिखा कि ''आने वाले 2025 में हम लोग एक दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे, जब तक समय सही न हो। आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ। उसके लिए आप सभी का फिर से शुक्रिया। मैं उसके लिए हमेशा आपका आभारी रहूंगा।''
ये भी पढ़ें- विक्रांत मैसी की दमदार एक्टिंग, गोधरा कांड की कहानी बताती 'द साबरमती रिपोर्ट' का जानें रिव्यू
विक्रांत मैसी का फिल्मी करियर
आपको बता दें, साल 2007 में विक्रांत ने छोटे पर्दे के शो धूम मचाओ धूम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। लेकिन बालिका बधू के श्याम सिंह के किरदार से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली। इसके अलावा 2013 में रणवीर सिंह की फिल्म लुटेरा से विक्रांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिर उन्होंने छपाक, हाफ गर्लफ्रेंड, गिन्नी वेड्स सनी, हसीन दिलरूबा, गैसलाइट, लव हॉस्टल, 12th फेल, सेक्टर 36, 'द साबरमती रिपोर्ट' जैसी कई मूवीज के जरिए विक्रांत ने काफी नाम कमाया। साथ ही वेब सीरीज मिर्जापुर ने उनके एक्टिंग करियर को एक नई उड़ान दी थी।