Vikrant Massey Retirement: 'द साबरमती रिपोर्ट' और '12th फेल' एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में फिल्मों से ब्रेक लेने का अनाउंसमेंट किया है जिसको लेकर लोग काफी हैरान हो गए हैं। जैसे ही अभिनेता ने रिटायरमेंट का ऐलान किया, तो उनकी खबरें हर जगह छा गईं। लेकिन अब अभिनेता ने कहा है कि वह एक्टिंग से संन्यास नहीं ले रहे, बल्कि लोगों ने उनके अनाउंसमेंट का गलत मतलब निकाला है। एक्टर ने इसपर अपनी सफाई देते हुए बताया कि वह फिल्मों और एक्टिंग को छोड़ नहीं रहे बल्कि कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं।

रिटायरमेंट नहीं लेंगे विक्रांत
मीडिया से बातचीत में विक्रांत ने वायरल हुए अपने 'रिटायरमेंट' वाले पोस्ट पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि अभिनय की दुनिया से संन्यास लेने का उनका कोई इरादा नहीं है। लेकिन फिलहाल वह अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस करना चाहते हैं। उन्होंने कहा- "मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं। बस थक गया हूं और अब एक लंबे ब्रेक की जरूरत है। मैं घर को मिस कर रहा हूं और हेल्थ भी ठीक नहीं है। लोगों ने इसे गलत पढ़ लिया।"

ये भी पढ़ें- Bollywood Celeb List: विक्रांत मैसी की तरह इन 7 स्टार्स ने भी अपने करियर के पीक पर छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री!

विक्रांत ने कुछ समय के लिए लिया ब्रेक
विक्रांत ने 2 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर 2025 के बाद एक्टिंग से ब्रेक लेने की घोषणा की थी। एक्टर ने अपने पोस्ट में लिखा- "पिछले कुछ साल बहुत अच्छे रहे। मैं आपके सपोर्ट के लिए आभारी हूं। लेकिन अब जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे महसूस हो रहा है अब वापस जाने का समय है, एक पति, एक पिता और एक बेटे के रूप में वापसी का समय है। 

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने मंत्रिमंडल संग देखी 'द साबरमती रिपोर्ट': विक्रांत मैसी और कास्ट रही मौजूद, एक्टर बोले 'जिंदगी का बेहतरीन पल'

बता दें, बीते दिन 2 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए मंत्रिमंडल के साथ विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी थी जिसका आयोजन नई दिल्ली के संसद भवन में हुआ था। एक्टर भी फिल्म की एक्ट्रेस राशि खन्ना, रिद्धिमा डोगरा, प्रोड्यूसर एक्ता कपूर समेत अन्य स्टार कास्ट और टीम के साथ इस आयोजन में मौजूद रहे।