Bollywood Celeb List: विक्रांत मैसी की तरह इन 7 स्टार्स ने भी अपने करियर के पीक पर छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री!

Actors who quit Bollywood: 'द साबरमती रिपोर्ट' और '12वीं फेल' एक्टर विक्रांत मैसी ने सोमवार सुबह अपने सोशल मीडिया पर एक बड़ा एलान करते हुए सभी को हैरत में डाल दिया। एक्टर ने 37 साल की उम्र में एक्टिंग से संन्यास लेने की घोषणा की। ये अनाउंसमेंट ऐसे समय आया है विक्रांत को 12वीं फेल, हसीन दिलरुबा, द साबरमती रिपोर्ट, सेक्टर 36 जैसी तमाम फिल्मों के लिए लोगों की तारीफें मिल रही हैं। कहा जाए तो विक्रांत इन दिनों अपने सफल करियर का स्वाद चख रहे थे।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी अभिनेता ने अपने करियर के पीक पर आकर अचानक संन्यास लिया। इससे पहले भी कई बॉलीवुड तिसारे ऐसे रहे जिन्होंने फिल्मों में अपनी अच्छी पहचान बनाने के बावजूद इंडस्ट्री को एकत झटके में अलविदा कह दिया। यहां हम आपको 7 ऐसे अभिनेताओं के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपने करियर के सबसे उच्च मुकाम पर संन्यास ले लिया और अब तक उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में वापसी नहीं की है।

आमिर खान के भतीजे इमरान खान अपनी रॉमकॉम मूवीज से काफी पॉपुलर हुए थे। 2008 में उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जाने 'तू या जाने ना' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक सफल शुरुआत के बाद, इमरान खान को कई फ्लॉप फिल्में मिलीं, लेकिन फिर उन्होंने 'आई हेट लव स्टोरी' (2010) और 'डेली बेली' (2011) जैसी हिट फिल्मों से वापसी की। हालांकि, इसके बाद लगातार उनकी फ्लॉप फिल्में आईं और 2015 में उन्होंने अभिनय से संन्यास ले लिया। हालांकि इन दिनों उनके कमबैक की खबरें हैं।

ज़ायरा वसीम ने 2016 में नितेश तिवारी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने फातिमा सना शेख के किरदार गीता फोगट के बचपन की भूमिका निभाई थी। इसके बाद, उन्हें 'सीक्रेट सुपरस्टार' में देखा गया जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। दोनों ही फिल्मों को आमिर ने एक्टिंग के अलावा प्रोड्यूस किया था। हालांकि, 2019 में ज़ायरा ने अपने अभिनय से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

आयशा टाकिया ने 2004 में 'टार्जन द वंडर कार' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'दिल मांगे मोर' (2004), इम्तियाज अली की 'सोचा ना था' (2005) 'डोर' (2006) जैसी फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, इसके बाद उनकी ज्यादातर फिल्में सफल नहीं हो पाईं, लेकिन 2009 सलमान खान स्टारर उनकी फिल्म 'वॉन्टेड' ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इसके बाद, आयशा ने फारहान आज़मी से शादी कर ली। 2012 में एक टैलेंट शो के होस्ट के रूप में काम करने के बाद वह फिल्मों से दूर हो गईं।

आसिन ने 2001 से 2008 तक मलयालम, तेलुगु और तमिल फिल्मों में कई हिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने बॉलीवुड में ए.आर. मुरुगदास की आमिर खान स्टारर फिल्म गजनी (2008) से बॉलीवुड में कदम रखा। आसिन इसके बाद रेडी, हाउसफुल 2 और बोल बच्चन जैसी हिट फिल्में दीं। हालांकि, 2015 में उनकी आखिरी फिल्म ऑल इज़ वेल आई थी जिसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा ले लिया।

ट्विंकल खन्ना का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। मेला, बादशाह, जोरू का गुलाम, इतिहास जैसी फिल्मों में ट्विंकल खन्ना ने नाम कमाया लेकिन अभिनेता अक्षय कुमार से शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया।

ईशा कोप्पिकर का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा। उनके करियर में कम ही फिल्में हिट रहीं। साल 2011 के बाद से वह फिल्मों में नहीं दिखाई दीं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS