Indian Idol 15: पाकिस्तानी सिंगर की नकल करने पर कंटेस्टेंट पर भड़के विशाल ददलानी, गुस्से में लगा दी क्लास

Vishal Dadlani scolds Indian Idol 15 contestant for imitating other singers
X
विशाल ददलानी 'इंडियन आइडल 15' में जज के तौर पर दिखेंगे।
Indian Idol 15: इंडियन आइडल 15 में आए एक कंटेस्टेंट पर विशाल ददलानी भड़क गए। सामने आए नए प्रोमो में विशाल उस कंटेस्टेंट को बीच में रोककर उनपर गाना कॉपी करने का आरोप लगाते हुए उन्हें फटकारते हैं।

Indian Idol 15 promo: फेमस सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है। इसका 15वां सीजन भी जल्द आने वाला है। इसके ऑनएयर होने से पहले मेकर्स ने शो के ऑडिशन क्लिप्स और प्रोमो दिखाने शुरू कर दिए हैं। एक प्रोमो वीडियो में शो के जज व म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी एक कंटेस्टेस पर गुस्से में भड़कते दिखे।

कंटेस्टेंट पर भड़के विशाल ददलानी
प्रीमियर से पहले ही इंडियन आइडल 15 जमकर लाइमलाइट बटोर रहा है। 26 अक्टूबर 2024 से नए सीजन की शुरुआत होने जा रही है। इसी बीच एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें 21 साल का एक कंटेस्टेंट ऑडिशन के दौरान मशहूर पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम का गाना गाता है।

वीडियो में कंटेस्टेंट लक्ष्य मेहता रेस का गाना पहली नजर में गाते हुए दिख रहा है। जज विशाल ददलानी उन्हें बीच में ही रोक देते हैं और उनसे कहते हैं- ऐसे मत गाइए... ये इंडियन आइडल है, यहां से आइडल्स निकलते हैं। जो उन्होंने (आतिफ) गाया है उसे छोड़ दो, वो बहुत बड़े कलाकार हैं। जिस दिन आप उनकी नकल करने लग जाओगे, आप सिर्फ होटल और रेस्टोरेंट में ही गाते रह जाओगे।

बता दें 'रेस' का ये गाना आतिफ असलम ने गाया है जो बिपाशा बसु और अक्षय खन्ना पर फिल्माया गया है।

ये भी पढ़ें- Chennai Heavy Rain: चेन्नई में भारी बारिश से सुपरस्टार रजनीकांत के आलीशान घर में घुसा पानी, देखें Video

सिंगर्स की नकल करने पर विशाल भड़के
इसके अलावा वह कंटेस्टेंट सिगर अरिजीत सिंह की भी नकल करते हुए गाता है जिसपर विशाल ददलानी उन्हें फिर टोकते हुए बोलते हैं कि 'आपका गाना ओरिजनल नहीं है, आप उनकी नकल कर रहे हैं। आप वैसा ही गा रहे हैं जैसा लोग पहले सुन चुके हैं। ऐसे में जब तक आप अपनी पहचान नहीं बना पाओगे आप स्टार नहीं बन पाओगे'।

इंडियन आइडल 26 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जो हर शनिवार-रविवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। इसबार शो में बादशाह, विशाल ददलानी और श्रेया घोषाल बतौर जज नजर आएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story