बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा बनी मां: शादी की सालगिरह पर बेटी को दिया जन्म; पति विष्णु विशाल ने दिखाई तस्वीर

Vishnu Vishal-Jwala Gutta: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा और तेलुगू अभिनेता विष्णु विशाल माता-पिता बन गए हैं। उनके घर एक नन्ही परी की किलकारी गूंजी है। ज्वाला गुट्टा ने एक बेटी को जन्म दिया है जो उनकी पहली संतान हैं। कपल की खुशी दोगुनी हो गई, क्योंकि ज्वाला गुट्टा और विष्णु विशाल ने अपनी चैथी वेडिंग एनिवर्सरी पर नन्ही परी का स्वागत किया है। मंगलवार को एक्टर ने अपने फैंस को ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर दी।
विष्णु विशाल-ज्वाला गुट्टा बने माता-पिता
अभिनेता विष्णु विशाल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर कीं जिसमें उन्होंने बेटी का चेहरा रिवील न करते हुए झलक दिखाई है। तस्वीरों में विष्णु और ज्वाला गुट्टा अपनी नवजात बच्ची का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। अस्पताल से बेटी की यह पहली झलक है। कपल ने अपनी बेटी को अभिनेता के बेटे आर्यन से भी मिलवाया। बता दें, आर्यन एक्टर विष्णु की पहली शादी से संतान हैं।
दूसरी तस्वीर में आर्यन अपनी बहन को देखकर मंत्रमुग्ध होकर मुस्कुरा रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए विष्णु ने कैप्शन में लिखा: "हमें एक बेटी का आशीर्वाद मिला है... आर्यन अब एक बड़ा भाई है। आज हमारी 4वीं शादी की सालगिरह है... इसी दिन, हम भगवान से इस उपहार का जिंदगी में तहे दिल से स्वागत करते हैं। कपल के पोस्ट पर कृति खरबंदा, इंद्रजीत सुकुमारन समेत तमाम स्टार्स ने कमेंट कर बधाई दी है।
शादी के 4 साल बाद बने पैरेंट्स
बता दें, विष्णु और ज्वाला गुट्टा ने 2021 में हैदराबाद में एक निजी समारोह में शादी की थी। शादी से पहले वे करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट करते रहे। डेटिंग के बाद 2020 में दोनों ने सगाई कर ली। वहीं विष्णु विशाल की पहली शादी रजनी नटराज से हुई थी। उनकी शादी 2010 में हुई थी और 2018 में उनका तलाक हो गया। पहली शादी से एक्टर का एक बेटा आर्यन है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS